अन्य ख़बरे
पालीवाल इंडस्ट्री में 1 करोड़ की चोरी, गेट मैनेजर भी शामिल
paliwalwaniसोनम गुप्ता
पानीपत. पानीपत में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है. चोर ज्यादातर सूने मकान को निशाना बना रहे है. अबकी बार मामला है पालीवाल इंडस्ट्री का जहां 1 करोड़ की चोरी हो गई. दरअसल यहां स्टॉक मैनेजर ने ही इस खेल को खेला है. उसने 3600 किमी धागा गायब किया.
वहीं इस वारदात में गेट मनेजर भी शामिल था. वारदात का पता तब लगा जब शक होने पर जीएम ने खुद स्टॉक की निगरानी रखनी शुरू की. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि वह पालीवाल होम फर्निशिंग में बतौर GM पिछले करीब 25 सालों से काम करता है. इंडस्ट्री में कमल कुमार नाम का कर्मचारी भी काम करता है. जबकि यहां बतौर स्टॉक इंचार्ज काम करता है. वह बीच-बीच में नौकरी छोड़ भी देता है और फिर वापस लौट आता है.
अब वह पिछले करीब 8 महीने से बतौर स्टॉक इंचार्ज काम कर रहा था. करीब 6 महीने पहले गोदाम में 3 हजार किलो धागा था. कुछ समय पहले कुछ समय पहले उसमें से 600 किलो कम मिला. इस बारे में कमल से पूछा तो उसने कहा कि किसी कंपनी से चेक करवा लेंगे. अगस्त माह में 8 हजार किलो धागा खरीदा था. जिसकी उसने खुद निगरानी करनी शुरू कर दी. इसी दौरान महीने के अंत में चेकिंग की गई. तो वहां से फिर 600 किलोग्राम धागा गायब था.
इस बात की कमल को भनक लग गई. जिसके बाद उसने कंपनी में आना ही बंद कर दिया. फोन भी उसका स्विच ऑफ मिला. किसी तरह उसे तलाश लिया. जिस दौरान सामने आया कि इस पूरे प्रकरण में गेट मैनेजर रविंद्र और पांडे की भी संलिप्ता है. कुल गायब माल करीब 1 करोड़ रुपए का था. तो परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.