अन्य ख़बरे
चुनाव के नतीजों से पहले हलचल तेज : कांग्रेस का ‘आई कार्ड’ जादू
paliwalwaniतेलंगाना में ज्यादातर एग्जिट पोल ने कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है। परिणाम 3 दिसंबर को आएगा, लेकिन इस अनुमान के बाद शनिवार को कांग्रेस आलाकमान ने स्थिति पर नजर रखने के लिए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को तेलंगाना भेज दिया है।
शिवकुमार ने कहा था कि बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव सरकार बनाने के लिए राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। शिवकुमार ने कहा- हमारे पास जानकारी है कि बीआरएस हमें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे उम्मीदवारों ने बताया कि सीएम केसीआर ने खुद उनसे संपर्क किया है। के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस 2014 में राज्य के गठन के बाद से तेलंगाना में सत्ता में है। सभी एग्जिट पोल ने कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है।
एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) और भाजपा पर बढ़त मिल सकती है। शिवकुमार को सभी नेताओं को एक साथ रखने के लिए कहा गया है। शिवकुमार ने पहले सरकार गठन की बातचीत के लिए सभी चुनावी राज्यों के विधायकों की एक साथ मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा था।
शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस राज्य में साधारण बहुमत से आसानी से जीत सकती है। उन्होंने कहा- मैं अपनी पार्टी के काम के तहत वहां जा रहा हूं। कर्नाटक चुनाव के दौरान तेलंगाना की टीम हमारे साथ थी। इसलिए मैं भी जा रहा हूं। हम देखेंगे कि नतीजों के बाद क्या होता है। कोई समस्या नहीं, कोई खतरा नहीं. हमें भरोसा है, हमारी पार्टी आराम से जीतेगी। हालांकि, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि शिवकुमार को 3 दिसंबर 2023 को चुनाव नतीजों के बाद ‘रिसॉर्ट पॉलिटिक्स’ की योजना बनाने के लिए तेलंगाना भेजा गया है।
एग्जिट पोल के नतीजे
तेलंगाना में जहां एक ओर चुनाव संपन्न हो गया है तो वहीं दूसरी ओर एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए हैं। एग्जिट पोल में कांग्रेस को 71, सत्ताधारी बीआरएस को 33, बीजेपी को 7 और अन्य को 8 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। यदि कांग्रेस तेलंगाना की कुर्सी पर कब्जा जमा लेती है तो ये माना जाना चाहिए कि उसकी ‘आई कार्ड’ वाली रणनीति काम कर गई। आइए जानते हैं कि आखिर कांग्रेस का ये आई कार्ड क्या है.
कांग्रेस ने तेलंगाना में सत्ता में वापसी के लिए जोरदार अभियान चलाया। उसने ‘आई कार्ड’ या इंदिरा कार्ड खेला और ‘इंदिरम्मा राज्यम’ यानी इंदिरा के शासन का वादा किया। कांग्रेस को पता है कि रियायतें इस बार भी केसीआर के पक्ष में काम कर सकती हैं। इसीलिए उसने 2024 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में आई कार्ड या इंदिरा गांधी कार्ड खेला है।