अन्य ख़बरे

धनतेरस से पहले गिरी सोने-चांदी की कीमत, इस बार त्यौहार पर सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका!

Paliwalwani
धनतेरस से पहले गिरी सोने-चांदी की कीमत, इस बार त्यौहार पर सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका!
धनतेरस से पहले गिरी सोने-चांदी की कीमत, इस बार त्यौहार पर सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका!

दिल्ली सर्राफा बाजार में हफ्ते के पहले ही दिन सोने में मामूली गिरावट देखने को मिली। सोना करीब 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,673 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी प्रति तोला पर पहुंच गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,683 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 230 रुपये की गिरावट के साथ 63,014 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,244 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़े : 30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति : हर दिन सिर्फ इतने रुपये बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए 

यह भी पढ़े : Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

पिछले हफ्ते क्या था सोने-चांदी का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 271 रुपये की गिरावट के साथ 46,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 687 रुपये की गिरावट के साथ 63,210 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,897 रुपये प्रति किलो बंद हुई थी।

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?

करीब 9000 रुपये सस्ता है सोना

सोने की कीमतों में भले ही आज मामूली तेजी देखी जा रही है, लेकिन लंबी अवधि में सोना करीब 9000 रुपये सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 46,678 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। इस तरह सोने की कीमत अब तक करीब 9000 रुपये गिर चुकी है। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खरीदारी का अच्छा मौका है।

पिछले सालों में सोने ने दिया कितना रिटर्न?

अगर बात सोने की करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है। पिछले सालों में सोने से मिला रिटर्न आपके सामने है, जो दिखाता है कि निवेश करने से फायदा ही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News