अन्य ख़बरे
प्रेमी जोड़ा एसपी से बोला हमारे घरवालों से बचाओ...
Paliwalwani
रतनगढ़ : एसपी ने रतनगढ़ थाना प्रभारी को निर्देश दिए है कि प्रेमी जोड़े को उनकी मनचाही जगह पर छोड़ कर आए. प्रेमी जोड़ा रतनगढ तहसील के रहने वाले है, भवानीशंकर सैनी और दिया सैनी के बीच विगत कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस प्रेम प्रसंग से दोनों के परिवार खफा थे. इसी डर के मारे प्रेमी जोड़ा घर भाग कर अजमेर में आर्य समाज में शादी कर ली थी.





