अन्य ख़बरे
मरी हुई पत्नी को सालों तक मैसेज भेजता रहा पति और एक दिन आ ही गया जवाब…
Paliwalwaniअपनों की मौत का सदमा बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल होता है. कई लोग इसे भूलने में सालों लगा देते हैं तो कुछ लोग ताउम्र इससे आगे नहीं निकल पाते. ब्रिटेन में एक शख्स की पत्नी की मौत के बाद वो इतना दुखी हो गया कि इसे मानना ही नहीं चाहता था कि पत्नी अब इस दुनिया में नहीं है. पत्नी की याद में वो उसके नंबर पर मैसेज भेजता रहता था. कुछ सालों तक तो उसे कोई जवाब नहीं मिला, लेकिन एक दिन उसे पत्नी के नंबर से जवाब मिला और वो शख्स हैरान रह गया.
मिरर के मुताबिक इस शख्स को अपनी पत्नी को याद करने का तरीका ये था कि वो हर साल मदर्स डे के मौके पर अपनी पत्नी के नंबर पर Happy Mother’s Day baby का मैसेज अपनी स्वर्गीय पत्नी के फोन नंबर पर भेजते थे. शुरू में तो उन्हें कभी कोई जवाब नहीं मिला, फिर एक दिन उन्हें उस नंबर से जवाब आया. ये घटना उन्हें सुखद आश्चर्य देने वाली थी.
आखिर क्या आया जवाब?
मदर्स डे पर प्यारा सा मैसेज पाने के बाद जिस शख्स के पास उनकी पत्नी का नंबर अलॉट हुआ था, उसने उनसे पूछा- आप कौन हैं? ये जवाब वैसे तो कुछ खास नहीं था, लेकिन उस शख्स के लिए थोड़ा चौंकाने वाला था. वे मैसेज भेजते ज़रूर थे, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं करता था. उन्होंने जवाब में लिखा – पहली बार मुझे किसी ने मैसेज का जवाब भेजा है. मुझे माफ करें, मैं ऐसा फिर नहीं करूंगा. भगवान आपका भला करे.
सोशल मीडिया पर लोग हुए इमोशनल
इस कहानी को पढ़ने के बाद रेडिट पर लोगों ने खूब कमेंट किए. किसी ने लिखा कि वे खुद भी अपने कज़िन की मौत के बाद ऐसा ही करते थे. हालांकि उन्हें सामने से काफी खराब जवाब मिला था. बहुत से लोगों ने अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि वे भी ऐसा किया करते थे. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि वे अपनों के वॉइस मैसेज तक फोन में संभालकर रखे हुए हैं.