अन्य ख़बरे

दूल्हे और उसकी मां ने झूठे मैसेज और आडियो सुनाकर तोड़ा रिश्ता : शादी की तैयारियां के बीच दिया धोखा

Paliwalwani
दूल्हे और उसकी मां ने झूठे मैसेज और आडियो सुनाकर तोड़ा रिश्ता : शादी की तैयारियां के बीच दिया धोखा
दूल्हे और उसकी मां ने झूठे मैसेज और आडियो सुनाकर तोड़ा रिश्ता : शादी की तैयारियां के बीच दिया धोखा

भागपुर : दूल्हे और उसकी मां ने झूठे मैसेज और आडियो सुनाकर तोड़ा रिश्ता : शादी की तैयारियां के बीच दिया धोखा. घर में खुशियों का माहौल था. लड़की वालों ने शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी. ठीक उसी समय वर पक्ष के लोगों ने मनगढंत और झूठी कहानी बनाकर रिश्ता तोड़ दिया. यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि यह मामला जिले के भागपुर गांव में सामने आया है. थाना कूमकलां पुलिस ने दूल्हे और उसकी मां पर साजिश के तहत धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है. एएसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि आरोपित गांव लोहारा के हेमकुंट नगर नगर निवासी गुरिंदर सिंह मंड तथा उसकी मां हरमनदीप कौर मंड हैं. पुलिस ने गांव भागपुर की युवती की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. 27 अक्टूबर 2021 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में युवती ने बताया 12 फरवरी 2021 को उसकी शादी तय हुई थी. यह रिश्ता राकेश भाटिया नाम के व्यक्ति ने कराया था. रिश्ते वाले दिन उनकी और से लड़के वालों को 11-11 हजार रुपये के दो लिफाफे शगुन के तौर पर दिए गए थे. वहीं रिंग सेरमनी के लिए 25 नवंबर 2021 तथा शादी के लिए 28 नवंबर 2021 का दिन तय किया गया. शादी के लिए फिरोजपुर रोड स्थित विसलिंग वुड्ज रिजार्ट्स बुक कराया गया. वहा  रुपये एडवांस दिए गए. उसी बीच 8 अक्टूबर 2021 को गुरिंदर तथा उसकी मां हरमनदीप कौर मंड उनके घर आए. उन लोगों ने अपने मोबाइल पर आए मैसेज और झूठी वायस रिकार्डिंग सुनाकर रिश्ता तोड़ दिया. उन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि रिश्ता कराने के लिए राकेश भाटिया ने उनसे 1.50 लाख रुपये लिए हैं. ऐसा करके आरोपितों ने उनके साथ धोखाधड़ी की. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी. डीए लीगल की राय लेने के बाद केस दर्ज करके पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News