अन्य ख़बरे
पब्लिक टॉयलेट के बाहर पड़ी थी युवक की लाश
Paliwalwaniचंडीगढ़ : चंडीगढ़ में फिर से एक लाश मिली हैद्य जिसे पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही हैं. लाश एक युवक की हैद्य बताया जाता है कि, सेक्टर-54 में एक पब्लिक टॉयलेट के बाहर युवक की लाश पड़ी पाई गई. आस-पास से गुजरने वाले राहगीरों ने जब लाश देखी तो उन्होंने फौरन इस बारे में पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद एरिया थाना-39 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की.
पुलिस युवक को सेक्टर 16 के अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने भी युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक सेक्टर-54 का ही रहने वाला जानकारी के मुताबिक जिस युवक की लाश मिली है, उसकी पहचान सेक्टर 54 आदर्श कॉलोनी के रहने वाले 32 वर्षीय विरेंद्र के रूप में हुई है. बताया जाता है कि, मृतक विरेंद्र यहां फर्नीचर मार्केट में रेडी चालक का काम करता था. रात में विरेंद्र को ठीक ठाक देखा गया, लेकिन रविवार सुबह वह एक पब्लिक टॉयलेट के बाहर मृत पाया गया. मौत का पता पुलिस लगा रही हैं.
बता दें कि मृतक विरेंद्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक पुलिस ने अपनी शुरुवाती जांच शुरू कर दी है. हालांकि, मृतक विरेंद्र की मौत कैसे हुई? किन हालातों में हुई? इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. चंडीगढ़ में पिछले कुछ दिनों से हत्या के मामले ज्यादा फिलहाल, चंडीगढ़ में क्राइम खूब बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में शहर में हत्या की ऐसी-ऐसी वारदातें हुई हैं. जिन्होंने दहलाकर रख दिया है. वहीं शहर में अब तक अलग-अलग जगहों से कई लाशों को भी बरामद किया जा चुका हैं.