अन्य ख़बरे
नीतीश कुमार की जेडीयू के इफ़्तार में शामिल हुए तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव : बीजेपी में मचा हड़कंप
Paliwalwaniपटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित हज भवन (Haj Bhawan) में गुरुवार को जेडीयू (JDU) द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी (Iftaar Party) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शिरकत की. इस दौरान उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी उनके साथ दिखे. जेडीयू द्वारा न्योता मिलने के बाद दोनों भाई एक साथ पार्टी में पहुंचे थे. बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू की ओर से दी गई इफ़्तार पार्टी में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव शामिल हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राजधानी पटना में हुई इफ़्तार पार्टी में जेडीयू और राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता एक साथ शरीक हुए. इससे पहले पिछले शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने भी पटना में अपनी मां राबड़ी देवी के घर पर इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया था. उस पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे.
नीतीश कुमार के साथ शुक्रवार की पार्टी में मां राबड़ी देवी के अलावा भाई तेज प्रताप यादव और बहन मीसा भारती भी मौजूद थीं.
Bihar CM and JDU chief Nitish Kumar; RJD leaders Tejashwi Yadav and Tej Pratap Yadav attend an Iftar party in Patna