अन्य ख़बरे
छात्र और छात्राओं ने अध्यापक पर लगाए गंभीर आरोप लीपापोती में जुटी पुलिस
paliwalwani
कौशांबी.
महेवा घाट थाना क्षेत्र के एक गांव के एक कंपोजिट विद्यालय में जहां छात्र-छात्राओं ने एक अध्यापक पर गंभीर आरोप लगाया है वही छात्र और छात्राओं के अभिभावकों ने महेवा घाट पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि बुधवार के दिन विद्यालय का एक अध्यापक ने छात्र और छात्राओं को एक जगह बंद कर दिया.
जब बच्चे एवं बच्चियां रो रो कर ,सिसक सिसक कर परेशान हो गई और बच्चे एवं बच्चियों का दम घुटने लगा तब अध्यापक ने दरवाजा खोला वही छात्र और छात्राओं के अभिभावकों ने लिखित तहरीर में यह भी बताया है कि विद्यालय में अध्यापक को शराब पीते भी बच्चों ने देखा है।
सूत्रों के हवाले से भी पता चल रहा है कि यह अध्यापक राजापुर में रहकर राजापुर से ड्रिंकिंग करके विद्यालय जाता है और बच्चों को परेशान करता है, हालांकि बृहस्पतिवार के दिन रात 10:00 बजे जब खबर चलाई गई तो शिक्षा विभाग हरकत में आकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन पुलिस शिकायती पत्र पाने के बावजूद भी अभी तक आरोपी अध्यापक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं की है।