अन्य ख़बरे
15 जून से उपलब्ध होगा Sputnik V कोरोना वैक्सीन
Paliwalwaniनई दिल्ली । भारत में अभी कोरोना वायरस के खिलाफ दो वैक्सीन का प्रयोग हो रहा है कोवैक्सीन और कोविशील्ड। सूत्रों के अनुसार Sputnik V 15 जून से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में उपलब्ध होगा और लोगों को यह वैक्सीन दिया जायेगा। हालांकि 15 जून से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में स्पूतनिक वी वैक्सीन दिया जायेगा या नहीं यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वैक्सीन की खेप अस्पताल कब पहुंचती है। गौरतलब है कि इससे पहले 17 और 18 मई को स्पूतनिक वी पायलट बेसिस पर अपोलो अस्पताल हैदराबाद और डॉ रेड्डी लैबोरेटरी विशाखापट्टनम् दी गयी है।
अपोलो अस्पताल के अतिरिक्त स्पूतनिक वी वैक्सीन हैदराबाद के कॉटिनेंटल अस्पतालों में भी उपलब्ध है। सरकार ने स्पूतनिक वैक्सीन की कीमत प्राइवेट अस्पतालों में फिक्स कर दी है। प्राइवेट अस्पतालों में यह वैक्सीन 1,145 रुपये में मिलेगी। गौरतलब है कि रशियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड ने 10 जून को बताया है कि स्पूतनिक वैक्सीन की प्रभावकारिता बहरीन हेल्थ मिनिस्ट्री ने 94।3 प्रतिशत बतायी है। भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन सिंगल डोज में उपलब्ध होगी जो कोरोना वैक्सीन पर 91 प्रतिशत असरकारी बतायी गयी है। अभी तक इस वैक्सीन का टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है, लेकिन जल्दी ही यह आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा, जिसके बाद देश में कोरोना के खिलाफ तीन वैक्सीन मौजूद हो जायेंगे।