अन्य ख़बरे

अपनी कमाई से कुछ अंश नेक और सामाजिक कामों में करें खर्च : बाबा श्री शिवपुरी जी महाराज

Paliwalwani
अपनी कमाई से कुछ अंश नेक और सामाजिक कामों में करें खर्च :  बाबा श्री शिवपुरी जी महाराज
अपनी कमाई से कुछ अंश नेक और सामाजिक कामों में करें खर्च : बाबा श्री शिवपुरी जी महाराज

झज्जर : जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले धारौली गांव की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति की ओर से  मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए झज्जर जिले के चांदपुर गांव में शहीद ईश्वर सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला, चांदपुर के 26 (26+34  चांदपुर गांव के अन्य) = 60  जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम श्रद्धेय आदरणीय महंत बाबा श्री शिवपुरी जी महाराज, 19वे मठाधीश, बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ, कोसली, रेवाड़ी ने अपने हाथों से 60 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया। अपने संबोधन में  मुख्य अतिथि  बाबा श्री शिवपुरी जी महाराज ने कहा कि हम सभी मनुष्य को अपनी नेक कमाई से कुछ अंश सामाजिक कामों पर खर्च करना चाहिए ताकि लोगों में सेवा भावना जागृत हो सके। 

रक्तदानी माननीय श्री सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल, गिरधरपुर, झज्जर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि सुखबीर जाखड़, चेयरमैन  ने कहा कि ज़रूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। शहीद ईश्वर सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला, चांदपुर के  हेडमास्टर श्री संजय यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

18 बार रक्तदान कर चुके रक्तदानी युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने जानकारी देते हुए बताया कि इस माननीय श्री सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायस डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल, गिरधरपुर, रक्तदानी मास्टर श्री हरबीर मल्हान जी  गिरधरपुर निवासी, असिस्टेंट टैक्सेशन अफसर के पद पर कार्यरत संजीव घणघस, गांव जुई, भिवानी, मदीना, रोहतक के इंजीनियर अमित दागी, इंजीनियर अजय जांगड़ा सरकारी बैंक में कार्यरत, सैनी आनंदपुरा, रोहतक के श्री राकेश सैनी सुपुत्र श्री कर्ण सिंह, ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल, बहादुरगढ़ के मैनेजर विक्रांत शर्मा जी, मास्टर रोहित यादव  जी, कोसली, इंजीनियर अजय मलिक जी, खानपुर कलां, सोनीपत, असिस्टेंट टैक्सेशन अफसर के पद पर कार्यरत इंजीनियर अमित राठी, सांखोल बहादुरगढ़, रक्तदानी मंजीत अम्बोली जी, श्री हँस बैग्स हाउस, कोसली, सोनू मोटर वाइंडिंग स्टोर, कोसली आदि ने अपनी नेक कमाई के धन से इस 60 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए आयोजित निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम को सफल बनाया। 

इस अवसर पर चांदपुर गांव के एडवोकेट श्री रॉबिन कुंडू, इंजीनियर दीपक कुंडू, रक्तदानी निखिल भारद्वाज कोसली, रक्तदानी नितेश भौरिया, अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली में कपड़ों की मशहूर दुकान आदि उपस्थित थे।

युद्धवीर सिंह लांबा ने 60 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए आयोजित निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी दानवीरों का आभार जताया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News