अन्य ख़बरे

सोनू सूद ने दी सफाई- 'मैं अपने और लोगों के खून पसीने से कमाए हुए पैसे बर्बाद नहीं करूंगा

Paliwalwani
सोनू सूद ने दी सफाई- 'मैं अपने और लोगों के खून पसीने से कमाए हुए पैसे बर्बाद नहीं करूंगा
सोनू सूद ने दी सफाई- 'मैं अपने और लोगों के खून पसीने से कमाए हुए पैसे बर्बाद नहीं करूंगा

लाखों लोगों की मदद कर सोनू सूद रील लाइफ के विलेन से रियल लाइफ हीरो बन चुके हैं, हालांकि कई लोगों ने ये सवाल भी खड़े किए हैं कि आखिर लोगों की मदद करने के लिए सोनू के पास इतने रुपए कहां से आ रहे हैं। इसी बीच हाल ही में सोनू सूद के घर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है। अब इस रेड पर एक्टर का कहना है कि नियमों के अनुसार फाउंडेशन के लिए मिला फंड एक साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है ऐसे में उनके पास अभी 7 महीने हैं, क्योंकि उन्होंने महज 4 से 5 महीने पहले ही अपने फाउंडेशन की शुरुआत की है।

सोनू के घर हुई छापेमारी के बाद खबरें थीं कि एक्टर ने फंड से जमा हुए 18.94 करोड़ रुपए में से महज 1.9 करोड़ रुपए का ही इस्तेमाल किया है। इस पर सोनू सूद ने बॉम्बे टाइम्स से कहा, 'कोई भी फाउंडेशन जो भी फंड हासिल करता है उसे इस्तेमाल करने के लिए फाउंडेशन को एक साल का समय मिलता है। अगर एक साल की अवधि में फंड को इस्तेमाल ना किया जाए तो इसे अगले साल में ट्रांसफर किया जा सकता है, ये रूल्स हैं। मैंने ये फाउंडेशन महज कुछ महीनों पहले ही शुरू किया है, कोविड की दूसरी लहर के आसपास। वरना कोविड की पहली लहर के समय जब में प्रवासियों की मदद कर रहा था तो लोग खुद आगे बढ़कर मदद कर रहे थे और लोगों के लिए बसें बुक कर रहे थे, हम उस समय पैसे इकट्ठा नहीं कर रहे थे।'

मैं लोगों की कमाई बर्बाद नहीं करूंगा- सोनू

इंटरव्यू के दौरान सोनू ने कहा, 'मैंने पिछले 4 महीनों से ही फंड इकट्ठा करना शुरू किया है, नियम के अनुसार मेरे पास फंड इस्तेमाल करने के लिए 7 महीनों से ज्यादा का समय है। मैं लोगों के और अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे बर्बाद नहीं करूंगा।'

एंडोर्समेंट के ज्यादातर पैसे अपने फाउंडेशन को देते हैं सोनू

यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न

यह भी पढ़े : SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 14 दिनों के लिए लगाएं पैसा

सोनू ने अपनी कमाई के बारे में कहा, 'मैं ब्रांड एंडोर्समेंट से जो भी कमाता हूं वो 25 प्रतिशत और कभी-कभी 100 प्रतिशत भी सीधे फाउंडेशन में जाता है। अगर कोई ब्रांड हमें डोनेशन देती है तो मैं उनके एंडोर्समेंट फ्री में करता हूं। तो इस फाउंडेशन का फंड मेरा पर्सनल फंड भी है, जो मैंने डोनेट किया है।'

मेरे सपने बड़े हैं- सोनू सूद

एक्टर इन दिनों हैदराबाद में एक चैरिटेबल अस्पताल खोलने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि वो रहे या ना रहे चैरिटेबल अस्पताल में लोगों का इलाज मुफ्त में होता रहेगा। इस अस्पताल के लिए सोनू ने फंड से 2 करोड़ रुपए इस्तेमाल किए हैं। एक्टर ने कहा, 'मेरे सपने बड़े हैं और मैं एक मिशन में हूं।' इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने बताया है कि उनके फाउंडेशन में 600 से 600 रुपए तक डोनेट करने के लिए कई बच्चों ने अपने गुल्लक तोड़े है। कई दृष्टिहीन महिलाओं ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए अपने पांच महीनों की पेंशन तक दे दी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News