अन्य ख़बरे
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस नहीं रहे : पीएम मोदी ने भी जताया दुख
paliwalwani.comकर्नाटक. 80 साल के ऑस्कर फर्नांडिस लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती थे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस का 13 सितंबर 2021 सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडीस के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. महान ज्ञान और दृढ़ संकल्प के व्यक्ति थे. वह कांग्रेस के सबसे दयालु और वफादार सैनिकों में से एक थे. ईश्वर नेक आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे. ऑस्कर फर्नांडिस की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबियों में से एक थे. वह यूपीए सरकार में सड़क-परिवहन मंत्री रह चुके थे. फिलहाल वे राज्यसभा सांसद थे. यूपीए सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री रह चुके ऑस्कर फर्नांडिस लंबे वक्त के साथ गांधी परिवार के साथ काम कर रहे थे. राजीव गांधी के वह संसदीय सचिव रह चुके हैं. ऑस्कर फर्नांडिस का जन्म 27 मार्च 1941 को कर्नाटक के उडुप्पी में ही हुआ था. 1980 में कर्नाटक की उडप्पी लोकसभा सीट से वह सांसद चुने गए थे. उसके बाद 1996 तक यहां से लगातार जीतते आए. 1998 में कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया. तब से राज्यसभा सांसद ही संसद के सदस्य बने हुए थे.
बता दे कि : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस योग करने के दौरान फिसलकर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें मंगलुरु (कर्नाटक) के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 80-वर्षीय फर्नांडिस रविवार को गिरे थे. अस्पताल जाने पर डॉक्टरों ने पाया कि उनके मस्तिष्क में अंदरूनी चोट है और उन्हें तत्काल सर्जरी की ज़रूरत हैं. लेकिन आज उन्हें बचाया नहीं जा सका.
पीएम मोदी ने भी जताया दुख : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के निधन पर पीएमओ ने भी ट्वीट कर दुख जताया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ’राज्यसभा सांसद ऑस्कर फर्नांडिस के निधन से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.