अन्य ख़बरे

हीटर से लेकर गीजर तक कुछ भी चलाएं, फिर भी कम ही आएगा बिजली का बिल जाने कैसे!

Paliwalwani
हीटर से लेकर गीजर तक कुछ भी चलाएं, फिर भी कम ही आएगा बिजली का बिल जाने कैसे!
हीटर से लेकर गीजर तक कुछ भी चलाएं, फिर भी कम ही आएगा बिजली का बिल जाने कैसे!

सर्दियां शुरू होते ही बहुत सारे लोगों के घरों में एक आम दिक्कत जन्म ले लेती है जो है बिजली का बढ़ा हुआ बिल। आपको बता दें कि बिजली का बिल सर्दियों के मौसम में चरम पर होता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि इस मौसम में हीटर से लेकर गीजर तक हाई इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करने वाले अप्लायंसेज का इस्तेमाल होता है। इनके बगैर सर्दियों का मौसम काटा नहीं जा सकता है लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर इन अप्लायंसेज का इस्तेमाल करते हुए भी बिजली के बिल को कैसे कम रखा जा सकता है। अगर आप भी अब तक इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसे कुछ आसान से टिप्स ले कर आए हैं जिनकी मदद से आप बिजली के बिल को 30 से 40 फीसद तक घटाकर हर महीने हजारों रुपए बिजली की बिजली की बचत कर सकते हैं।

फाइव स्टार रेटिंग वाले अप्लायंसेज का करें इस्तेमाल

कभी भी कोई भी अप्लायंस खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह फाइव स्टार रेटिंग के साथ आता हो। दरअसल ऐसे अप्लायंस कम बिजली की खपत में चलते हैं और बिल को कम रखने में मददगार साबित होते हैं इन अप्लायंसेज में रेफ्रिजरेटर से लेकर एयर कंडीशनर और गीजर तक शामिल होते हैं। आप इस रेटिंग का ध्यान रख कर हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं।

लगातार ना करें इनका इस्तेमाल

मान लीजिए आपके घर में सदस्यों की संख्या ज्यादा है तो ऐसे में कोशिश करें की हीटर और इलेक्ट्रिक ब्लोअर का इस्तेमाल कट ऑफ करके करें। इसका मतलब यह हुआ कि कुछ देर इस्तेमाल करने के बाद इन्हें ब्रेक दें और फिर कुछ समय बाद इनका इस्तेमाल करें इससे न सिर्फ बिजली की बचत होती है बल्कि आप बेफिजूल में इनके इस्तेमाल से बच सकते हैं। कोशिश करें कि जरूरत होने पर ही इनका इस्तेमाल करें और जरूरत खत्म होते ही इन्हें तुरंत ऑफ कर दें।

गीजर खरीदते समय कैपेसिटी का रखें ध्यान

गीजर चलाने से बिजली का बिल काफी हद तक बढ़ जाता है ऐसे में कोशिश करें कि जब आप गीजर खरीदें तो ज्यादा कैपेसिटी का खरीदें जिससे एक बार पानी गर्म करके यह काफी देर तक चल सके। गीजर में पानी तकरीबन तीन से चार घंटों तक गर्म ही बना रहता है ऐसे में अगर आप एक बार में ही गीजर का इस्तेमाल कर लेंगे तो बिजली का बिल काफी हद तक कम किया जा सकता है क्योंकि सबसे ज्यादा बिजली का बिल गीजर से ही आता है ऐसे में कोशिश करें कि हाई कैपेसिटी वाला गीजर खरीदें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News