अन्य ख़बरे

SIM रखने के बदले नियम : तुरंत जान लें वर्ना बंद हो सकता है कनेक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश

Paliwalwani
SIM रखने के बदले नियम : तुरंत जान लें वर्ना बंद हो सकता है कनेक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश
SIM रखने के बदले नियम : तुरंत जान लें वर्ना बंद हो सकता है कनेक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश

कई लोग ऐसे होते हैं जो कि दो या दो से ज्यादा सिम कार्ड अपने पास रखते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह खबर है, अगर आपके पास बहुत ज्यादा सिम कार्ड है तो सरकार उसे बंद कर देगी। एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने एक आर्डर जारी किया है इस आर्डर में कहा गया है कि जिन लोगों के पास 9 से ज्यादा कनेक्शन है उनके फोन कनेक्शन बंद कर दिए जाएंगे।

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के लेटेस्ट ऑर्डर के अनुसार ऑफिशियल पहले मल्टीपल सिम को वेरीफाई करेंगे वेरीफाई नहीं होने पर एक सिम को छोड़कर सभी को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट में रहने वाले लोगों के लिए 6 सिम कार्ड को ही वेरीफाइड किया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार सब्सक्राइबर को यह ऑप्शन मिलेगा कि वह किसी को रिटेन और किसे डीएक्टिवेट करना चाहते हैं। आर्डर में कहा है कि अगर किसी सब्सक्राइबर के पास 9 से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन है तो इनको वेरिफिकेशन के लिए फ्लैग किया जाएगा।

यह फैसला तब लिया गया है जब फाइनेंस क्राइम, ऑटोमेटेड कॉल्स और  फ्रॉडलैंट एक्टिविटी बढ़ गई है। तब गवर्नमेंट ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को सभी फ्लैग मोबाइल कनेक्शन को डेटाबेस से हटाने के लिए कहा है,क्योंकि यह रूल के अनुसार नहीं है रूल के अनुसार आउटगोइंग फैसिलिटी फ्लैग किए गए मोबाइल कनेक्शन का 30 दिन के अंदर सस्पेंड हो जाएगा।  जबकि इनकमिंग सर्विस को 45 दिन के अंदर सस्पेंड कर दिया जाएगा।

यह तब होगा जब सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन के लिए आएगा और अपने सरेंडर ट्रांसफर के ऑप्शन को सेलेक्ट करेगा। अगर सब्सक्राइबर री- वेरिफिकेशन के लिए नहीं आता है तो नंबर को 60 दिन के अंदर डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।  यह टाइम पीरियड 7 दिसंबर से अकाउंट किया जाएगा ऑर्डर में कहा गया अगर सब्सक्राइबर इंटरनेशनल रोमिंग पर है या हॉस्पिटल में है तो उसे अतिरिक्त 30 दिन का समय दिया जाएगा।

अगर नंबर को किसी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज ट्यूशन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस की कॉलर के तौर पर ऐड किया गया है तो आउटगोइंग फैसिलिटी 5 दिन के अंदर सस्पेंड कर दिया जाएगा। अगर किसी भी कोई वेरिफिकेशन नहीं आता है तो इसकी इनकमिंग की सुविधा 10 दिन में और सिम को पूरी तरह से डीएक्टिवेट 15 दिन के अंदर किया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News