अन्य ख़बरे

दुष्कर्म : युवती की हत्या मामले में परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

Paliwalwani
दुष्कर्म : युवती की हत्या मामले में परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
दुष्कर्म : युवती की हत्या मामले में परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

अंबिकापुर : (मुन्ना पांडेय...) बिलासपुर मुख्य मार्ग के किनारे मणीपुर चौकी के समीप रविवार की सुबह महज़ चंद फासलो पर खेत में एक युवती की अर्धनग्न लाश मिली थी। घटना स्थल में जिस हालात में शव मिला था उससे प्रथम दृष्टया में दुष्कर्म हत्या की संभावना जताई गई थी. पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही किये जाने की बात कही.

इस संगीन मामले में परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा यह कहा गया कि पीएम आज़ सुबह अर्थात सोमवार को 9 बजे किया जायेगा. जिसके बाद परिजन अपने रिस्तेदार के यहां रूकने चले गए. लेकिन जब आज यानि सोमवार को सुबह पीएम हाउस (चीरघर) पहुंचे तो वहां पर बताया गया कि अज्ञात शव बता कर रविवार शाम को ही शव विच्छेदन कर दिया गया था. जिससे नाराज़ परिजनों ने पुलिस पर मनमानी एवं लापरवाही करने का गंभीर आरोप लगाया.

साथ ही मृतिका के पिता ने कहा कि पुलिस के द्वारा धीमी गति से मामले है की जांच की जा रही है। यही वजह है कि पुलिस अब तक आरोपियों तक नही पहुंच सकी. मृतिका के परिजनों ने यह भी कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री रेप पिडित परिवार को 50 लाख का मुवावजा देने उत्तरप्रदेश जा सकते हैं, तो यह छत्तीसगढ़ तो उनका अपना प्रदेश हैं. यहां भी उन्हें मुवावजा देने के लिए आना या घोषणा करना चाहिए। बहरहाल हत्या करने वाले आरोपी सरगुजा पुलिस पकड़ से बाहर है. अब देखने वाली बात है कि कब तक पुलिस आरोपी को कब तक पकड़ पाती हैं. प्रकरण में जिस प्रकार पुलिस वालों का रवैया रहा वो गंभीर आरोप और आरोपियों को संरक्षण जैसा रहा. मुख्यमंत्री से परिजनों ने अपील की है कि पुरे प्रकरण पर उच्चस्तर से जांच हो और दोषी पुलिसकर्मीयों पर कठोर कार्यवाही करते हुए सेवा से बर्खास्त कर सम्पति जब्त की जाए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News