अन्य ख़बरे
राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोका गया, अफसर पर भड़के
paliwalwani![राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोका गया, अफसर पर भड़के राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोका गया, अफसर पर भड़के](https://cdn.megaportal.in/uploads/0124/1_1705903912-rahul-gandhi-was-stopped.jpg)
असम :
राहुल गांधी को असम में मंदिर जाने से रोका गया। जिस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, हमें वहां आमंत्रित किया गया और अब कहा जा रहा है कि आप नहीं जा सकते। मैं कारण पूछ रहा हूं कि क्यों नहीं जा सकते हैं?… शायद आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है।
आरोप लगाते कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, राहुल गांधी यहां(बोर्डोवा) जाना चाहते थे। 11 तारीख से हम अनुमति लेने की कोशिश कर रहे हैं… अचानक हमें कल कहा गया कि आप 3 बजे तक नहीं आ सकते हैं… ये राज्य सरकार का दबाव है। गौरतलब है कि राहुल गांधी आज सोमवार को श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बताद्रवा सत्र में जाने और प्रार्थना करने का कार्यक्रम था।
हालांकि विपक्ष के नेताओं ने आधिकारिक रूप से अभी कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी है। उनका आरोप है कि यह राम मंदिर उद्घाटन नहीं, बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम है। हालांकि विपक्ष के कई नेता इस दिन किसी और मंदिर में दर्शन की प्लानिंग कर रहे हैं।
क्या है ये बोर्दोवा थान
राहुल गांधी को छोड़कर स्थानीय सांसद - विधायक को बोर्दोवा थान जाने की इजाजत
असम के नागांव जिले के बोर्दोवा थान के बाहर राहुल गांधी को रोक लिया गया. बोर्दोवा थान प्रबंधन समिति का कहना है कि राहुल गांधी दोपहर तीन बजे के बाद ही वहां जाए. अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मंदिर में न जाए. इसके बाद राहुल गांधी नाराज हो गए और असम सरकार के साथ ही केंद्र पर निशाना. मंदिर प्रबंधन समिति ने राहुल गांधी को छोड़कर स्थानीय सांसद और विधायक को बोर्दोवा थान में जाने की इजाजत दी. इसके बाद मामले ने और सियासी तूल पकड़ लिया.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम के नागांव जिले में बोर्दोवा थान जाने का कार्यक्रम बनाया था. अयोध्या राम मंदिर में हो रहे कार्यक्रम को लेकर बोर्दोवा थान मंदिर प्रबंधन समिति ने राहुल गांधी के मंदिर में एंट्री के समय में बदलाव करने कहा था. इसको लेकर कांग्रेस सांसद बिफर गए और खुद को रोके जाने का आरोप लगाते हुए समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गए. आइए, जानते हैं कि यह कौन सा मंदिर है, जहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राहुल गांधी ने रोके जाने का आरोप लगाया है.