अन्य ख़बरे

बैडमिंटन में पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारीं, अब भी ब्रॉन्ज की उम्मीद बरक़रार, मुक्केबाजी से भारत को निराशा हाथ लगी

Paliwalwani
बैडमिंटन में पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारीं, अब भी ब्रॉन्ज की उम्मीद बरक़रार, मुक्केबाजी से भारत को निराशा हाथ लगी
बैडमिंटन में पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारीं, अब भी ब्रॉन्ज की उम्मीद बरक़रार, मुक्केबाजी से भारत को निराशा हाथ लगी

टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु चाइनीज ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं। दूसरी सीड ताइ ने सिंधु को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-12 से हराया। पहले गेम में एक समय 4 अंकों की बढ़त रखने वाली सिंधु 18-21 से हार गईं। दोनों खिलाड़ी एक समय 18-18 की बराबरी पर थीं, लेकिन यहां से ताइ ने लगातार तीन अंक लेते हुए गेम को अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में ताइ ने एकतरफा अंदाज में हराया। सिंधु अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए चीन की जियाओ बिंग हे का मुकाबला करेंगी। यह मुकाबला रविवार को शाम 5 बजे से होगा।

सेमीफाइनल में सिंधु की हार के तीन अहम कारण रहे। वे नेट पर ताइ जू से कमजोर खेलीं। इसके अलावा लंबी रैली में ज्यादातर पॉइंट ताइ ने बनाए। सिंधु की लाइन कॉलिंग भी अच्छी नहीं रही। मैच में 7 बार ऐसा हुआ जब उन्होंने यह सोच कर ताइ के शॉट का जवाब नहीं दिया कि शटल बाहर जा रही है। लेकिन, शटल अंदर गिरी।

दूसरी ओर, भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में चीन की ली क्वान से हार गई हैं। तीनों राउंड में ली को सभी पांच जजों ने 10-10 पॉइंट दिए। पूजा को पहले दो राउंड में सभी जजों से 9-9 पॉइंट मिले। तीसरे राउंड में 4 जजों ने पूजा को 9-9 और एक जज ने 8 अंक दिए। इस तरह नंबर-1 सीड ली ने यह बाउट 5-0 से अपने नाम किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News