अन्य ख़बरे

विवादों में फंसे पंजाबी एक्टर करतार चीमा गिरफ्तार

Paliwalwani
विवादों में फंसे पंजाबी एक्टर करतार चीमा गिरफ्तार
विवादों में फंसे पंजाबी एक्टर करतार चीमा गिरफ्तार

पंजाब : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के केस को लेकर बड़ी खबर है. यह खबर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लेकर अमृतसर से आई है. NSUI प्रधान अक्षय शर्मा को गोल्डी बराड़ का धमकी भरा फोन आया है. मूसेवाला की हत्या में आरोपी गोल्डी बराड़ ने फिरौती के लिए अक्षय शर्मा को फोन किया था. दूसरी तरफ अमृतसर पुलिस ने पंजाबी एक्टर करतार चीमा को गिरफ्तार किया है. करतार चीमा पर आरोप है कि उसने गोल्डी बराड़ से एनएसयूआई के प्रधान अक्षय शर्मा को रंगदारी के लिए फोन करवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बराड़ ने अक्षय शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी.

अमृतसर की सिविल लाइन पुलिस ने एक्टर करतार चीमा को गिरफ्तार किया है. करतार चीमा ने नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के पंजाब प्रधान अक्षय शर्मा को सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ का फोन रंगदारी मांगने के लिए करवाया था. इतना ही नहीं गोल्डी बराड़ अलग-अलग नंबर से अक्षय शर्मा को फोन करता था. अक्षय शर्मा ने कहा कि उन्होंने करतार चीमा से 25 लाख रुपये लेने थे. एक फिल्म बनाने के लिए करतार चीमा ने उधार पैसे लिए थे. चीमा ने उन्हें कहा कि गोल्डी उन्हें मार देगा. अब चीमा को पकड़ लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आईटी सेल इस मामले की जांच कर रही है.

सिद्धू मूसेवाला की बात करें तो 29 मई 2022 को उन्हें गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. इस मामले से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि लॉरेंस ने मूसेवाला को मारने की साजिश जेल में रची थी. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला महज 28 साल के थे. 29 मई को मूसेवाला पंजाब के मानसा के अपने घर से कहीं जाने के लिए निकले थे. बताया जा रहा है कि ऐसे में एक गाड़ी में आए कुछ अनजान लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या से जुड़ा एक वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है. जिसमें मूसेवाला की गाड़ी जाते हुए दिख रही है. मूसेवाला के जाने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News