अन्य ख़बरे

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लगा बड़ा झटका, उनके प्रधान सलाहकार ने दिया इस्तीफा

Paliwalwani
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लगा बड़ा झटका, उनके प्रधान सलाहकार ने दिया इस्तीफा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लगा बड़ा झटका, उनके प्रधान सलाहकार ने दिया इस्तीफा

अगले साल पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बड़ा झटका लगा है और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम के ‘प्रधान सलाहकार’ पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि इसी साल मार्च में अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को प्रिंसिपल एडवाइजर बनाया था और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था.

प्रशांत किशोर ने अमरिंदर सिंह के प्रमुख सलाहकार के पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी ब्रेक लेने का फैसला किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा, ‘सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी अवकाश लेने के मेरे निर्णय के मद्देनजर, मैं आपके प्रधान सलाहकार के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की कृपा करें.’

साल 2017 में पंजाब में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभाली थी. इसके बाद से ही वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ थे और इस साल मार्च में सीएम ने उन्हें अपना ‘प्रधान सलाहकार’ बनाया था. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हैं. सूत्रों के अनुसार, 22 जुलाई को राहुल गांधी ने 22 जुलाई को एक बैठक बुलाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस मुद्दे पर राय मांगी थी और ज्यादातर नेताओं ने इसका समर्थन किया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News