अन्य ख़बरे

PUBG BGMI Ban! प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से गायब हुआ BGMI गेम, क्या PUBG की तरह होगा बैन

Paliwalwani News
PUBG BGMI Ban! प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से गायब हुआ BGMI गेम, क्या PUBG की तरह होगा बैन
PUBG BGMI Ban! प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से गायब हुआ BGMI गेम, क्या PUBG की तरह होगा बैन

नई दिल्ली. मोबाइल गेमर्स इस खबर से निराश हो सकते हैं. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी BGMI गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है. यानी इसे फिलहाल एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. गौरतलब है कि भारत में PUBG Mobile बैन होने के बाद इसे लॉन्च किया गया था. 

गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से एक साथ इस ऐप का गायब होना कई सवाल खड़े कर रहा है. क्या कंपनी कोई बड़ा अपडेट लेकर आएगी या फिर इस गेम को भी PUBG Mobile की तरह भारत से बैन किया जाएगा. हालांकि थर्ड पार्टी एपीके वेबसाइट से इसे अभी भी एंड्रॉयड में डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन iPhone में इसे किसी भी तरह डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. 

कंपनी ने भारत में अब तक 100 मिलियन डॉलर्स से भी ज्यादा का किया है निवेश 

BGMI भी उसी Krafton Inc नाम की कंपनी के तहत आता है जिसके तहत PUBG Mobile आता है. दिलचस्प ये है कि हाल ही में साउथ कोरियन कंपनी Krafton ने कहा है कि कंपनी ने भारत में अब तक 100 मिलियन डॉलर्स से भी ज्यादा का निवेश किया है. आने वाले कुछ समय में कंपनी का भारत में निवेश 140 मिलियन डॉलर्स तक हो जाएगा. 

भारत में ये कंपनी सिर्फ गेमिंग सेक्टर में ही नहीं, बल्कि दूसरे सेक्टर्स में भी हाथ आजमाना चाहती है. BGMI के ज्यादातर फीचर्स भी पबजी मोबाइल जैसे ही हैं. कुछ मैप्स भी पबजी मोबाइल वाले ही हैं. पबजी मोबाइल के गैप को भारत में इस गेम ने अच्छी तरह से फिल किया है. 

दरअसल साउथ कोरियन कंपनी Krafton Inc के ही ये दोनो गेम्स हैं. चूंकि PUBG Mobile का पब्लिशर चीनी कंपनी टेंसेंट थी, इसलिए पबजी मोबाइल इंडिया को डेटा प्राइवेसी का हवाला दे कर सरकार ने बैन कर दिया था. 

भारत में BGMI लॉन्च होते ही हिट हो गया और मौजूदा समय में ये भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मल्टीप्लेयर बैटल मोबाइल गेम है. 

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से गायब होते ही ट्विटर पर गेमर्स कम्यूनिटी तरह तरह के कयास लगा रही है. कुछ लोगों का मानना है कि ये गलती से हुआ, जबकि कुछ ये भी कह रहे हैं कि सरकार अब इसे भी बैन कर सकती है. 

अभी ये साफ नहीं है कि BGMI को Google Play Store और Apple App Store से हटाया क्यों गया है. क्या गूगल और ऐपल ने खुद से इस गेम को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है या फिर Krafton Inc की तरफ से इसे हटाने के लिए कहा गया है? 

हमने Krafton Inc से इस बारे में पूछा है, लेकिन अब तक इस बारे में कोई भी जवाब नहीं मिला है और ना ही कोई स्टेटमेंट आया है. कंपनी का रेस्पॉन्स आते ही हम आपको अपडेट करेंगे. 

BGMI Removed from Play Store & App Store

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News