अन्य ख़बरे
PM Kishan Samman Nidhi Yojana: 12 करोड़ किसानों को मिली खुशियों सौगात, खबर सुन झूम उठे लोग, 15वीं किस्त से जुड़ा है मामला
Pushplataनई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोगों की एक बार फिर किस्मत चमकने जा रही है, क्योंकि सरकार की ओर से जल्द ही अब 15वीं किस्त भेजने की तारीख जारी की जा सकती है। सरकार ने अभी तक इस योजना के तहत 2,000 रुपये तीन 14 किस्त ही भेजी हैं, जिनका अगली का भी इंतजार खत्म होने जा रहा है।
अगर ऐसा जल्द हुआ तो फिर किसी सोने पर सुहागा जैसा होगा। दूसरी ओर सरकार ने PM किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट्स में जल्द आने का दावा किया जा रहा है।
किसान जल्द कराएं यह काम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोग अगली किस्त का फायदा लेना चाहते हैं तो जल्द ही कुछ जरूरी काम कराने होंगे। किस्त के लिए सबसे पहले तो आपको ई-केवाईसी का काम करवाना होगा, नहीं तो 2,000 रुपय की राशि अटक जाएगी। इसके अलावा लघु-सीमांत किसानों को भू सत्यापन का काम जरूरी कराना होगा, जिसससे योजना का लाभ आराम से मिल जाएगा।
आपने यह सभी काम नहीं कराए तो फिर किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसका ताजा उदाहरण 14वीं किस्त में देखने को मिला, जब सरकार ने ई-केवाईसी कराने वालों को योजना के लाभ से वंचित कर दिया। इसलिए जरूरी है कि आप जन सुविधा केंद्र पहुंचे और यह काम करवा लें।
जानिए योजना से जुड़ी जरूरी बातें
केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को कृषकों के कल्याण के लिए शुरू किया है। सरकार का मकसद किसानों की आर्थिक व्यवस्था को दुरुस्त करना है, जिसमें सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6 हजार रुपये देने का काम किया जाता है। प्रत्येक किस्त का अंतराल चार महीने होता है। माना जा रहा है कि चार महीने के हिसाब से अगर किस्त आती है अक्टूबर के आखिर में या फिर नवंबर के पहले सप्ताह में जारी होगी। बता दें कि इस आर्टिकल को बाकी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पब्लिश किया गया है।