अन्य ख़बरे

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : किसानों की खुली किस्मत!, 15वीं किस्त को लेकर सामने आयी बड़ी खबर

Pushplata
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : किसानों की खुली किस्मत!, 15वीं किस्त को लेकर सामने आयी बड़ी खबर
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : किसानों की खुली किस्मत!, 15वीं किस्त को लेकर सामने आयी बड़ी खबर

सरकार किसानों और महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं इस समय चला रही है, जिसके तहत देश की औरतों और गरीब वर्ग से आने वाले लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाई जाती है। सरकार जहां एक तरफ महिलाओं को आत्मनिभर बनाने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी तरफ किसानों को हर तरह से सरकार मदद कर रही हैं। मोदी सरकार ने किसानों की सहायता के लिए ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है, जिसका लाभ करोड़ों किसान इस समय उठा रहे हैं। पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। ये रकम किसानों के खाते में 2-2 हजार की तीन अलग-अलग किस्तों में भेजें जाते हैं।

इस योजना के तहत अभी तक 14 किस्त लाभार्थी किसानों को भेजें जा चुके हैं। हालांकि, कुछ गलतियां हैं जिन्हें अगर किसान करते हैं, तो आपके पैसे अटक सकते हैं। यानी आपके खाते में पैसे नहीं भेजे जायेंगे। ऐसे में किसानों की अगली किस्त रुक सकती है। पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेश करते वक्त हमें कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरुरत होती है, जैसे जेंडर, आधार नंबर, घर का पता, जन्मतिथि, बैंक डिटेल इत्यादि। यदि आप फॉर्म भरते समय इनमें से कोई गलती करते हैं तो आप अलगी किस्त से वंचित रह सकते हैं। इसलिए अपनी जानकारी को अच्छे से जरूर चेक कर लें।

ईकेवाईसी है जरुरी 

यदि आपने अभी तक अपना ईकेवाईसी से नहीं करवाया है, तो आप 15वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। ईकेवाईसी करवाने में आपको जरा भी देरी नहीं करनी चाहिए। आप आधिकारिक किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ईकेवाईसी करा सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी ये काम करा सकते हैं।

पीएम किसान 15वीं किस्त की तारीख

15वीं किस्त इंतजार किसानों को बेसर्बी से है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान की 15वीं किस्त 27 नवंबर 2023 तक किसानों के खाते में भेजी जा सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News