अन्य ख़बरे
पीएम जेसिंडा अर्डर्न एक बार फिर चर्चाओं में : अस्पताल के विजिटिंग आवर्स में नहीं की जानी चाहिए...
paliwalwani.comवेलिंगटन. न्यूजीलैंड (New Zealand) की तेज-तर्रार पीएम जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे सेक्स को लेकर सवाल किया गया तो अचानक उनके चेहरे का रंग बदल गया. उनका यह रिस्पांस सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
पीएम अर्डर्न ने बुलाई थी प्रेस वार्ता : न्यूजीलैंड में जिस तरीके से कोरोना वायरस (Coronavirus) को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए पीएम जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने कदम उठाए. उसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है. अपनी इसी उपलब्धि पर बात करने के लिए पीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इस प्रेस वार्ता में पीएम जेसिंडा अर्डर्न और देश के चिकित्सा महानिदेशक डॉ. एश्ले ब्लूमफील्ड पत्रकारों को देश में कोरोना से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बता रहे थे.
सुर्खियों में रहीं पीएम अर्डर्न : पीएम जेसिंडा अर्डर्न तब सुर्खियों में आई थी, तब उन्होंने देश में कोरोना का पहला केस आते ही राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगा दिया था. उनकी सख्ती का परिणाम रहा कि न्यूजीलैंड कोरोना वायरस के कहर से अपने आप को बचाने में काफी हद तक कामयाब रहा.
पत्रकार ने अचानक पूछ लिया ये सवाल : उसी पत्रकार वार्ता में एक पत्रकार ने सवाल पूछ लिया कि ऑकलैंड अस्पताल में एक मरीज और उनसे मिलने आए शख्स के बीच यौन संबंध बनाने के आरोप लगे हैं. क्या दुनिया में कोरोना के हालात को देखते हुए इसे हाई-रिस्क गतिविधि माना जा सकता है...! इस सवाल पर पीएम पीएम जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) एकदम से हैरान हो गईं और तुरंत कुछ बोल नहीं पाई. उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पीएम जेसिंडा ने दिया ये दिलचस्प जवाब : पीएम अर्डर्न ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोरोना (Coronavirus) के हालात को अगर दरकिनार कर भी दिया जाए, तो भी ऐसी कोई भी गतिविधि अस्पताल के विजिटिंग आवर्स में नहीं की जानी चाहिए.