अन्य ख़बरे
Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल व जेट फ्यूल शिपमेंट पर 2 रुपए प्रति लीटर टैक्स की छूट, जानिए अब आपके शहर में क्या हुए ईंधन के रेट
Pushplataभारत के सभी शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट अपडेट दिए गए हैं। केंद्र ने बुधवार को कच्चे तेल उत्पादकों पर कर में कटौती की और पेट्रोल, डीजल और जेट ईंधन के निर्यात शुल्क से छूट दी, जिसके परिणामस्वरूप कीमतों में गिरावट आने की संभावना है जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, भारत ने डीजल और विमानन ईंधन शिपमेंट पर 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है, जो आज से लागू हो चुके हैं।
इस छूट से नई दिल्ली ने 20 जुलाई से प्रभावी घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर कर में 17,000 रुपए प्रति टन की कटौती की है। 1 जुलाई को भारत ने तेल उत्पादकों और रिफाइनर पर अप्रत्याशित कर लगाया था, जिन्होंने उच्च विदेशी मार्जिन से लाभ प्राप्त करने के लिए उत्पाद निर्यात को बढ़ावा दिया था। इसके बाद से इसके कर में भारी कटौती की गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प और ऑयल इंडिया लिमिटेड सहित कंपनियों को इस फैसले से फायदा होने की उम्मीद है।
कितना कम हुआ टैक्स
सरकार ने डीजल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर विंडफॉल टैक्स में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी की और पेट्रोल के निर्यात पर 6 रुपए प्रति लीटर टैक्स को खत्म कर दिया । वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, एटीएफ पर कर अब 6 से घटाकर 4 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। इसके अलावा, घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर 23,250 रुपए प्रति टन अतिरिक्त कर को घटाकर 17,000 रुपए प्रति टन कर दिया गया है।
20 जुलाई 2022 को आपके शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत
वहीं राष्ट्रीय बाजार में आज, 20 जुलाई 2022 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने यूपी समेत नई दिल्ली और अन्य सभी राज्यों के लिए पेट्रोल डीजल के रेट जारी किए हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए जबकि डीजल की कीमत 89.28 रुपए; आगरा में पेट्रोल-96.27 रुपए और डीजल 89.44 रुपए है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल 96. 79 रुपए और डीजल 89.76 रुपए है। नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपए और डीजल 89.93 रुपए है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर व डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए व डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए व डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपए और डीजल 87.89 रुपए पर बिक रहा है।