अन्य ख़बरे
हिंदी फिल्मे अश्लील : पाकिस्तान पीएम, बोले- बॉलिवुड को फॉलो करना बंद करो
Paliwalwaniपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर भारत को लेकर जहर उगलते रहते हैं। इमरान पहले भी कई बार बॉलीवुड फिल्मों की आलोचना कर चुके हैं अब उन्होंने एक बार फिर हिंदी फिल्मों को अश्लीलता फैलाने वाला बताया है। इमरान ने कहा है कि पाकिस्तानी फिल्ममेकर्स को नया और ऑरिजनल कॉन्टेंट पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बॉलिवुड की हिंदी फिल्मों को फॉलो नहीं करना चाहिए।
इमरान खान ने इस्लामाबाद में एक शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री ने शुरूआत में ही यह गलती कर दी कि वह बॉलिवुड से प्रेरित हो गए। इसका नतीजा हमारी संस्कृति में नजर आने लगा और हम एक दूसरे देश की कल्चर को फॉलो करने लगे। इमरान ने कहा कि वह नए फिल्ममेकर्स से कहना चाहते हैं कि केवल आपका ऑरिजनल कॉन्टेंट ही बिकता है और वह पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में नई सोच और ऑरिजनैलिटी देखना चाहते हैं।
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तानी टेलिविजन ने अलग नजरिया अपनाया और इसे भारत में भी काफी सराहना मिली। इमरान ने कहा कि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री अभी भी हॉलिवुड और बॉलिवुड से बहुत ज्यादा प्रभावित है। उन्होंने कहा कि अश्लीलता की शुरूआत हॉलिवुड वुड से हुई थी, फिर यह बॉलिवुड पहुंची और फिर इसी तरह की संस्कृति को पाकिस्तान में भी प्रमोट किया जाने लगा।