अन्य ख़बरे

OYO ने इन ग्राहकों के दिया तगड़ा ऑफर : मिलेगा 60% तक का डिस्काउंट

Paliwalwani
OYO ने इन ग्राहकों के दिया तगड़ा ऑफर : मिलेगा 60% तक का डिस्काउंट
OYO ने इन ग्राहकों के दिया तगड़ा ऑफर : मिलेगा 60% तक का डिस्काउंट

ओयो एक फेमस ऑनलाइन होटल बुकिंग पोर्टल (OYO Hotel Booking) है. देशभर ओयो का हजारों होटल्स से टाइअप है. अक्सर लोग जब भी अपने ट्रिप की प्लानिंग करते हैं तो वह मोबाइल ऐप के जरिए इन होटलों की बुकिंग (Hotel Booking) करते हैं. इस पर लोगों को समय-समय पर कई तरह के स्पेशल डिस्काउंट का लाभ भी मिलता है. हाल ही में कंपनी ने कुछ कस्टमर्स के लिए बड़े डिस्काउंट का ऐलान किया है. ओयो ने वर्ल्ड एमएसएमई डे (MSME Day) के खास मौके पर अपने ग्राहकों को 60 प्रतिशत तक का स्पेशल डिस्काउंट होटल बुकिंग (Special Hotel Booking) पर देने का फैसला किया है.

बता दें कि पूरी दुनिया में छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहन देने के लिए वर्ल्ड एमएसएमई डे (World MSME Day) मनाया जाता है. ऐसे में ओयो होटल में बुकिंग करने पर छोटे व्यापारियों को इस स्पेशल ऑफर का लाभ मिलेगा. तो चलिए हम आपको इस डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए नियम और शर्तों के बारे में बताते हैं-

मिल रहा है 60% प्रतिशत का डिस्काउंट

जो लोग अपना छोटा कारोबार करते हैं या अपना छोटा गृह उद्योग करते हैं उन्हें इस स्पेशल ऑफर का सीधा लाभ मिलेगा. ग्राहकों को 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट 27 जून 2022 से लेकर 3 जुलाई 2022 तक मिलेगा. इन दिनों में अलग कोई भी छोटा कारोबारी ओयो के रूम की बुकिंग करता है तो उन्हें एक निश्चित समय के लिए 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट होटल बुकिंग पर मिलता है. बता दें कि कंपनी ने इस खास सुविधा को 10,000 से अधिक होटलों और 2,000 से अधिक संपत्तियों के लिए रखा है.

जल्द आएगा कंपनी का आईपीओ

ओयो ऑनलाइन होटल बुकिंग कंपनी अपने आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है. इस मामले पर कंपनी ने बाजार ट्रेडिंग पर नजर रखने वाली संस्था सेबी को एक लेटर लिखकर IPO लाने के लिए एप्लीकेशन लिखी है. कंपनी ने यह टारगेट बनाया है कि वह इस आईपीओ के जरिए कुल 8,430 करोड़ रुपये जमा कर सकें. कंपनी सितंबर तक आपका आईपी मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News