अन्य ख़बरे
अखिल भारतीय जेन शोशल फेडरेशन के तहत शपथ विधि का आयोजन
paliwalwaniचित्तौड़ प्रताप ग्रुप ने फेडरेशन का वार्षिक उत्सव
कार्यक्रम मे वरिष्ठ अध्यक्ष विनीता लोढ़ा एवं अध्यक्षा पदमा पगरिया द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्षा रेखा गलुंडिया को शपथ दिलाई गई. इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्षा द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया.
जिसमे सचिव अनिता भड़कतिया, साहसचिव सविता जेन, चेयर पर्सन आशा पोखरना, कोषाध्यक्ष मोनिका बोहरा, उपाध्य्क्ष सुमन चिपड एवं अंगूरबाला भड़कतिया, सास्कृतिक मंत्री ऋतू पोखरना एवं हेमलता तलेसरा,व्यवस्था मंत्री लीना कुदाल एवं सुरेखा मेहता ओर कार्यकारिणी सदस्य तुषिता सांखला, ज्योति जेन, अनिता बाबेल, एवं रेखा ढीलीवाल को बनाया गया.
कार्यक्रम का संचालन तुषिता सांखला द्वारा किया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केरिओके का रहा. कार्यक्रम मे सभी सदस्यो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.