अन्य ख़बरे
नवविवाहिता ने प्रेमी के साथ साड़ी से फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी
Paliwalwani
सिंगरौली : मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक नवविवाहिता ने प्रेमी के साथ साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी. दोनों के शव गांव के बाहर आम के पेड़ पर लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, कुदवार चौकी के चरकी गांव की सुनीता सिंह गौड़ और रामरतन बैगा ने आत्महत्या की है.
दोनों के बीच कई दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग जाति होने के कारण परिवार इसके खिलाफ था. सुनीता की शादी कही और कर दी गई थी. लेकिन कल दोनों ने फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही कुदवार चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल पुलिल मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.