अन्य ख़बरे

तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की हत्या : नाराज समर्थकों ने सड़क किया जाम

paliwalwani
तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की हत्या : नाराज समर्थकों ने सड़क किया जाम
तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की हत्या : नाराज समर्थकों ने सड़क किया जाम

चेन्नई. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तमिलनाडु अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की घर में घुस कर हत्या कर दी गई. बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे की गई है. चेन्नई के पेरांबूर के आवास में 6 बाइक सवारों ने तमिलनाडु के बीएसपी अध्यक्ष की हत्या की है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि बदमाश फूड डिलीवरी एजेंट के रूप में आए थे. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. सेम्बियम के पुलिस निरीक्षक को मामले की जांच सौंपी गई है. 

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने कहा कि आर्मस्ट्रांग पर उस समय हमला किया गया, जब वह अपने घर में घुस रहे थे. यह घटना शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे हुई है. खून से लथपथ आर्मस्ट्रांग को ग्रीम्स रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बीएसपी अध्यक्ष की हत्या किए जाने की कोलाथुर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.  

नाराज समर्थकों ने सड़क किया जाम

राज्य के बीएसपी अध्यक्ष की हत्या की खबर लगते ही घटना स्थल और अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जम हो गई. बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के विरोध में चेन्नई में सड़क जाम कर दिया. सभी समर्थक बाइक सवार हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

मायावती ने की दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग 

आर्मस्‍ट्रांग की हत्‍या पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख जताया है. एक्‍स पर एक पोस्‍ट में मायावती ने कहा, "बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्‍ट्रांग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गई नृशंस हत्या अति दुखद व अति निन्दनीय. पेशे से वकील श्री आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे. सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News