अन्य ख़बरे
50 हजार का मेकअप करवाकर मां-बेटी ब्यूटी पार्लर से फरार!, तलाश मेंजुटी पुलिस
Paliwalwaniदुनिया में कुछ ऐसे अजीब लोग भी है जो कुछ भी कर सकते है. हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमे माँ और बेटी दोनों ब्यूटी पार्लर जाकर मेकअप करवाते है. मेकअप भी 50 हजार रुपये का करवाते है और जब पैसे देने की बारी आती है तब दोनों वहा से रफू चक्कर हो जाते है. जिनका ब्यूटी पार्लर है उन्होंने इस घटना को सोशियल मिडिया पर शेयर करके जानकारी दी है.
यह घटना यूके की है. यहाँ की रहने वाली जेड एडम्स ने अपना खुद का ब्यूटी पार्लर शुरू किया है. उनके ब्यूटी पार्लर में दो महिलाये अपना मेकअप करवाने के लिए आई थी. दोनों ने एक दुसरे को मा बेटी के रुपने दर्शाया था. इस मेकअप में बोटोक्स ट्रीटमेंट और अन्य महँगी ट्रीटमेंट भी शामिल थी. दोनों का मेकअप का काम पूरा होने पर 48,942 रुपये बिल बना था. लेकिन जब उनसे बिल का भुगतान करने के लिए कहा गया तब वह वहा से रफूचक्कर हो गई थी.
जेड ने इस वाकिये को अपने सोशियल मिडिया एकाउंट के जरिये शेयर किया है. उन्होंने इसमें उनमेसे एक औरत का फोटो भी शेयर किया है और लोगो को आग्रह किया है की अगर उनको यह औरत कही दिखती है तो उन्हें जरुर बताये. जेड के मुताबिक यह औरत आयरिश लग रही थी. जेड ने इस घटना के चलते पोलिस रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है. पोलिस भी इन दोनों महिलाओ को खोज रही है.
दोनों महिलाओ ने इस महँगी ट्रीटमेंट के लिए पहले से बुकिंग करवाई थी. जब एक महिला का मेकअप ख़तम हुआ तो वह वेटिंग एरिया में बेठी थी. उसके बाद दूसरी महिला का जब ट्रीटमेंट ख़तम हुआ तब वह पैसे लेने के लिए वेटिंग एरिया में बेठी औरत के पास गई और वहा से दोनों रफूचक्कर हो गई थी. उन्होंने अपना बेग वहा पर छोड़ा था, ताकि अन्य लोगो को लगे की वह वापिस आने वाली है, लेकिन दोनों वापिस नहीं आई.