अन्य ख़बरे

Monsoon Updates: क्या इस साल देरी से आएगा मानसून!, IMD ने जताए ये संकेत

Pushplata
Monsoon Updates: क्या इस साल देरी से आएगा मानसून!, IMD ने जताए ये संकेत
Monsoon Updates: क्या इस साल देरी से आएगा मानसून!, IMD ने जताए ये संकेत

जैसा कि, देश के मौसम में लगातार बदलाव होता जा रहा है वहीं पर कही तेज गर्मी तो कई हिस्सों में बारिश हो रही है। ऐसे में देश में मानसून की दस्तक कब होने वाली है इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ( IMD) से सामने आए संकेत से खुलासा हुआ है। बता दें कि, मॉनसून के चार जून को दस्तक देने की संभावना है।

आईएमडी ने जारी किया ये पूर्वानुमान

मई के पहले दो हफ्तों में हीटवेव की स्थिति पश्चिमी विक्षोभ के कारण कम गंभीर थी जिसने उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया गया है। बताते चले कि, आने वाले 7 दिनों में जहां पर हीटवेव का प्रकोप तो तेज नहीं होगा लेकिन तापमान के बढ़ने से मौसम में गर्मी बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में धूल भरी हवाएं चल रही हैं. इसके पीछे मुख्य कारण ये है कि एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है और तेज हवाएं चल रही हैं।

फिजाओं में रहेगा हवाओं का अहसास

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो, पिछले सप्ताह तापमान काफी अधिक था, ज्यादातर हिस्सों में ये 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहा है वहीं पर वातावरण शुष्क है और 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं सतह से धूल उठा रही हैं और इसे वायुमंडल में फैला रही हैं. मुख्य रूप से ये 1-2 किमी की ऊंचाई तक फैल रही हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News