अन्य ख़बरे

LPG Cylinder : अकाउंट में नहीं आ रही रसोई गैस सब्सिडी तो घर बैठे करें यह काम

Paliwalwani
LPG Cylinder : अकाउंट में नहीं आ रही रसोई गैस सब्सिडी तो घर बैठे करें यह काम
LPG Cylinder : अकाउंट में नहीं आ रही रसोई गैस सब्सिडी तो घर बैठे करें यह काम

घरेलु उपयोग के लिए प्रयोग किया जाने वाला गैस LPG सिलेंडर पर सब्सिडी लोगों की राहत के लिए शुरू की गई थी। लेकिन बीच में इसके दाम बढ़ने वा कोरोना के कारण यह सुविधा बंद कर दी गई थी। अब एक बार फिर सब्सिडी की सुविधा शुरू की गई है। इसे इसलिए भी शुरू किया गया है कि जरुरत पड़ने पर लोगों को इससे थोड़ी राहत मिलती है। अगर आपके भी खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है तो आपको इसकी पड़ताल करने की आवश्‍यकता है। यहां जानकारी दी जाएगी कि अगर आपके खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है तो क्‍या करने की आवश्‍यकता है।

इस वजह से रुक सकती है सब्सिडी
LPG सिलेंडर पर सब्सिडी देने की व्‍यवस्‍था आम लोगों को राहत देने के लिए शुरू की गई है। अगर आपके खाते में सब्सिडी नहीं पहुंच रही है तो इसका कारण आपको आधार लिंक नहीं किया गया हो। वहीं दूसरी बात यह भी हो सकती है कि लोगों की सालाना आय 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है तो उन्हें सरकार सब्सिडी के दायरे से बाहर रखती है।

कैसे लगाएं सब्सिडी का पता

  • गैस सब्सिडी के बारे में जानने के लिए आपको सबसे पहले की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको दाईं तरफ तीनों कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई दे देगी।
  • इसमें से जो भी कंपनी आपका सर्विस प्रोवाइडर हो उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर ही क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर के बारे में डिटेल में जानकारी दी जाएगी।
  • अब आप दाईं तरफ सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसका आपको चयन करना होगा।
  • हालाकि अगर आपकी आईडी पहले से ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करना होगा।
  • अगर आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा। अब उसका चयन करें।
  • इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं।
  • अगर आपकी सब्सिडी नहीं आ रही है तो आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इनकी भी नहीं आती है सब्सिडी
वहीं अगर किसी की सालाना इनकम 10 लाख से अधिक है तो आप वैसे ही सब्सिडी के हकदार नहीं होंगे। अगर आपकी इनकम 10 लाख रुपये से कम है लेकिन आपकी पत्नी या पति भी कमाते हैं और दोनों की कमाई मिलाकर 10 लाख या इससे ज्यादा है तो भी सब्सिडी नहीं दी जाती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News