अन्य ख़बरे

मणिपुर में एग्जिट पोल में खिल रहा कमल, पीछे छूटी कांग्रेस

Paliwalwani
मणिपुर में एग्जिट पोल में खिल रहा कमल, पीछे छूटी  कांग्रेस
मणिपुर में एग्जिट पोल में खिल रहा कमल, पीछे छूटी कांग्रेस

मणिपुर : चुनाव परिणाम से पहले उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर में एग्जिट पोल पर चौंकाने वाले पोल आए. वही एग्जिट पोल ने उत्त प्रदेश भाजपा सरकार की पुन : वापसी करती हुई नजर आ रही हैं. सियासी दलों के दिग्गजों से लेकर जनता को भी इसका इंतजार है. नेताओं की मेहनत का नजीता 10 मार्च 2022 को आएगा. कौन जीतेगा कौन हारेगा.

मणिपुर में दो चरणों 28 फरवरी 2022 और 5 मार्च 2022 को मतदान संपन्न हो चुका है. इस राज्य में 60 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में कांग्रेस को सबसे अधिक सीटें मिलने के बावजूद मणिपुर में बीजेपी ने निर्दलीय को साथ मिलाकर सरकार बनाई थी. वहीं मणिपुर में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. उम्मीदवारों की भाग्य मतपेटियों में बंद हो चुका है, 10 मार्च 2022 को जब पेटियां खुलेगी तो असली रिजल्ट बाहर आ जायेगा. इस बीच विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसमें देखिए किस के आंकड़े में कौन सरकार बना रहा है. 

देखें 2022 के एग्जिट पोल के नतीजे- 

ABP C Voter का एग्जिट पोल

 ABP C Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी को 23-27 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस को 12 से 16 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. एनआरपी को 10 से 14 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं NPF को 3-7 सीटें मिलती दिख रही हैं.

इंडिया टुडे - एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल

बीजेपी के लिए 33-43 सीटों की भविष्यवाणी; कांग्रेस 4-8 सीटें, अन्य 10-23 सीटें जीत सकती है. 

India Today – Axis My India exit poll

BJP-      33-43 

Congress     4-8 सीटें

others   10-23 सीटें

स्रोत : Zee News-DESIGNBOXED

बीजेपी  23-28

कांग्रेस -10-14

मणिपुर एग्जिट पोल 2022: बीजेपी के मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी होने की संभावना, ज़ी एग्जिट पोल कहते हैं.

 स्रोत : India News

बीजेपी  23-28

कांग्रेस 10-14

स्रोत : News 18 Punjab - P-MARQ

27-31

11-17

Zee News-DESIGNBOXED का एग्जिट पोल

जी न्यूज का एग्जिट पोल्स में मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनाने के आसार दिखाई दे रहा है. बीजेपी को 23 से 28 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 10 से 14 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं. एनपीएफ और अन्य के खाते में 23 से 28 सीटें मिलने के आसार हैं. कमोबेश इंडिया न्यूज के आंकड़े भी कुछ ऐसी ही कहानी बता रहे हैं. 

News18 पंजाब P-MARQ एग्जिट पोल

मणिपुर एग्जिट पोल के नतीजे लाइव: News18 पंजाब P-MARQ एग्जिट पोल में बीजेपी को 27-31 सीटें, कांग्रेस को 11-17 सीटें मिलने का अनुमान है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News