अन्य ख़बरे

ये दो ख़बरें देखिए...! क्या अमीर और 'अमीर' और गरीब और 'गरीब' हो रहा है?

paliwalwani
ये दो ख़बरें देखिए...! क्या अमीर और 'अमीर' और गरीब और 'गरीब' हो रहा है?
ये दो ख़बरें देखिए...! क्या अमीर और 'अमीर' और गरीब और 'गरीब' हो रहा है?

1. रिज़र्व बैंक का अनुमान गड़बड़ा गया है. इस वित्त वर्ष में महंगाई अनुमान से ज़्यादा रहेगी-RBI (रिज़र्व बैंक ने कहा है कि महंगाई के कारण शहरों में लोग सामान ख़रीद नहीं पा रहे हैं. खपत कम हो रही है, इसलिए ग्रोथ कम हो रही है.यही बात FMCG कंपनियाँ भी कह रही हैं.) लोगों की आमदनी नहीं बढ़ेगी लेकिन खर्चे बढ़ते रहेंगे. कई देशों में खुले युद्ध के मोर्चों से इंपोर्ट-एक्सपोर्ट अकाउंट का संतुलन बिगड़ने के कारण महंगाई को काबू करना भारी हो रहा है. इसके चलते भारतीय अर्थव्यवस्था की GDP बिगड़ रही है. 

2. रेटिंग एजेंसी यूबीएस की ताजा Billionaire Ambitions Report बताती है कि भारत के अरबतियों की संपत्ति में सालभर के भीतर ही 42.1 फीसदी का उछाल आया है. दुनिया में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे नंबर पर सबसे अधिक 185 अरबपति भारत में हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News