अन्य ख़बरे
Lok Adalat : 9 सितंबर 2023 को लगेगी लोक अदालत, चालान माफ करवाना है तो ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Paliwalwaniअगर आप भी अपना चालान माफ या कम कराना चाहते हैं तो आपको जानकर खुशी होगी कि 9 सितंबर 2023 लोक अदालत लगेगी. इसके लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं और कैसे अपना चालान माफ/कम करवा सकते हैं, इसका पूरा प्रोसेस यहां देखें.
अगर आपने अभी तक अपने चालानों का भुगतान नहीं किया है तो ये जानकारी आपके काम आएगी. नेशनल लोक अदालत 9 सितंबर को लगने वाली है यानी अब आप अपने चालान को कम या माफ आसानी से करा सकेंगे. वैसे तो ज्यादातर लोग लोक अदालत से वाकिफ हैं लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि देश में लोक अदालत पेंडिंग मामलों को निपटाने के लिए लगाई जाती है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप अपने ई-चालान को कम भी करा सकते हैं और माफ भी करा सकते हैं.
यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आप लोक अदालत के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और कैसे लोक अदालत का फायदा उठआ सकते हैं.
नेशनल लोक अदालत के लिए रजिस्ट्रेशन
- इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके लिए इस लिए लिंक पर क्लिक करें- http://delhitrafficepolice.nic.in/notice/lokadalat
- लोक अदालत के लिए ऑनलाइन बुकिंग 9 सितंबर से 49 घंटे पहले शुरू हो जाएगी. यानी आपको 9 सितंबर से 48 घंटे पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसकी पूरी डिटेल्स आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.
- इसके बाद नोटिस डाउनलोड करें. ध्यान दें कि इस दौरान 31 अगस्त 2023 तक काटे गए चालान का निपटारा किया जाएगा.लिंक पर क्लिक करने के बाद आप नोटिस या चालान का एक प्रिंटआउट डाउनलोड कर के निकलवा लें.
- इसके बाद जिस दिन लोक अदालत लगेगी उस दिन इस नोटिस को लेकर कोर्ट जाएं. प्रिंटआउंट पर समय और डेट दोनों लिखे होते हैं उसके हिसाब से जाएं.
- इसके बाद कोर्ट में मजिस्ट्रेट को ये चालान दिखाएं, चालान देखने को बाद मजिस्ट्रेट अपना फैसला सुनाएगा. ध्यान दें कि बिना नोटिस/चालान के आपका काम पूरा नहीं हो सकता है. अगर आपको अपना पेंडिंग चालान माफ करवाना है या कम करवाना है तो नोटिस लेकर ही लोक अदालत में जाएं.
- इस प्रोसेस के जरिए आप अपना भारी भरकम चालान कम या माफ करा सकेंगे. इसके लिए बस आपको ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.