अन्य ख़बरे

Ladli Lakshmi Yojana : बेटी के जन्म से पढ़ाई तक की टेंशन होगी खत्म, सरकार की यह योजना बिटिया की करेगी मदद

Pushplata
Ladli Lakshmi Yojana : बेटी के जन्म से पढ़ाई तक की टेंशन होगी खत्म, सरकार की यह योजना बिटिया की करेगी मदद
Ladli Lakshmi Yojana : बेटी के जन्म से पढ़ाई तक की टेंशन होगी खत्म, सरकार की यह योजना बिटिया की करेगी मदद

Ladli Lakshmi Yojana: केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. बेटी के जन्म से ही उसकी पढ़ाई और शादी के लिए सरकार आर्थिक रूप से मदद करने के लिए कई योजनाएं चला रही है और ऐसी ही एक योजना है लाडली लक्ष्मी योजना. इस योजना को मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है.

यह योजना बेटियों के लिए काफी सराहनीय और लोकप्रिय योजना है. शिवराज सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत बेटियों की आर्थिक रूप से मदद की जाती है. इस योजना के जरिए बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक की पूरी टेंशन खत्म हो जाती है. तो आइए जानते हैं यह योजना के बारे में विस्तार से..

21 साल के होने पर दी जाती है राशि

लाडली लक्ष्मी योजना का एक नियम योजना है. इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने बेटियों के पढ़ाई से लेकर शादी तक आर्थिक मदद करने के लिए किया था. इस योजना के अंतर्गत बेटियों को शुरुआती शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा जैसे लोग इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए भी मदद की जाती है. उसके बाद जब बेटी की शादी एक ही साल हो जाती है और उसकी शादी नहीं होती तो ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा उसे एकमुश्त ₹100000 दिए जाते हैं.

बेहद खास है Ladli Lakshmi Yojana:

Shivraj Singh Chauhan के द्वारा चलाई जा रही यह योजना बेहद खास योजना है जिसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2007 को की गई थी. बता दें कि इस योजना का लक्ष्य बेटियों को आगे बढ़ाना है. सीएम ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत बेटियों के जन्म पर समाज की सोच में बदलाव बाल विवाह में कमी लाना बेटी के जन्म के बाद उनके पढ़ाई लिखाई का जिम्मेदारी उठाने है.

16 साल में हुए कई सकारात्मक बदलाव

इस योजना के शुरू हुए 16 साल से अधिक समय हो गया है और इस अवधि में योजना में किए गए हैं. इस योजना का विस्तार करते हुए सरकार ने बेटियों के उच्च शिक्षा की भी जिम्मेदारी ली है और ₹25000 से दूर कैसे दिए जाने लगे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News