अन्य ख़बरे
करुणेश सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड के केंद्रीय प्रभारी बने
paliwalwaniगोरखपुर. जनपद के चौरीचौरा निवासी व समाजसेवी करुणेश पांडेय को सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड का केंद्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है. बोर्ड के मुख्य अध्यक्ष व भारत सरकार के पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री नागमणि कुशवाहा ने पत्र निर्गत कर इसकी जानकारी दी.
मनोनित प्रभारी करुणेश पांडेय ने कहा की बोर्ड द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ किया जाएगा. महिला, गरीब और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें न्याय प्रदान करना, हमारी प्राथमिकता होगी. साथ ही साथ ही महिलाओं और वंचित वर्गों की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा एवं महिलाओं को सुरक्षा एवं रोजगार के लिए काम कर उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाएगा. श्री पांडेय के नियुक्ति पर क्षेत्रीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है.