अन्य ख़बरे

कर्नाटक को मिला बसवराज बोम्मई के रूप में नया सीएम

paliwalwani.com
कर्नाटक को मिला बसवराज बोम्मई के रूप में नया सीएम
कर्नाटक को मिला बसवराज बोम्मई के रूप में नया सीएम

कर्नाटक. कर्नाटक का मुख्यमंत्री आखिर कौन होगा. आज मंगलवार की शाम को बुलाई गई विधायक दल की बैठक में सर्वसहमति से फैसला लिया गया की बसवराज बोम्मई राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. येदियुरप्पा के सबसे करीबी माने जाने वाले और गृहमंत्री सीएम की कुर्सी संभालेंगे. कल बुधवार की सुबह 11 : 00 बजे राज्यपाल थावरचंद गहलोत बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद कैबिनेट का विस्तार होगा. बोम्मई की छवि साफ है. साथ ही येदियुरप्पा के करीबी और चहेते भी हैं. फिलहाल बीजेपी येदियुरप्पा को नाराज करने का खतरा नहीं उठा सकती, यही कारण है कि येदियुरप्पा की सहमति से उनके खास चहेते के नाम पर मोहर लगानी पड़ी. इसे येदियुरप्पा का मास्टरस्ट्रोक कह सकते हैं. बोम्मई एक प्रकार से येदियुरप्पा का मोहरा हैं. बोम्मई पहले जेडीएस में थे, दो बार एमएलसी रहे. 2008 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा और तब से तीन बार विधायक रहे. उनके पिता एस आर बोम्मई भी पहले मुख्यमंत्री रहे हैं और एचडी देवगौड़ा सरकार में केंद्रीय मंत्री थे.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News