अन्य ख़बरे
कल्पना सोरेन होंगी झारखंड की नई मुख्यमंत्री ? : ED की नजर टेढ़ी सीएम पर
paliwalwaniहाइलाइट्स
- जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी विधायकों में दिखी एकजुटता.
- विधायकों से गले मिले हेमंत सोरेन, कल्पना से पांव छुआ.
- 4 जेएमएम विधायक बैठक में नहीं आ सके.
झारखंड :
झारखंड में सियासी सरगर्मी के बीच मंगलवार की देर शाम तक सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर सत्तापक्ष के विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी विधायक शामिल हुए। ये बैठक ऐसे समय में हुई, जब बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ होने वाली है। ईडी के अधिकारी 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे से सीएम ऑफिस पहुंच कर हेमंत सोरेन का बयान दर्ज कराएंगे।
बिहार के बाद अब झारखंड में सियासत का कोलाहल जारी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ सकते हैं और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सीएम का पद संभाल सकती हैं। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया गया कि हेमंत सोरेन निजी कार्य से दिल्ली गए थे, उनके बारे में तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई गई। इस बीच शाम में जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों की बैठक रांची में हुई। यह बैठक दो घंटे तक चली।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में हेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी की हालत में नए सीएम को लेकर विधायकों से सहमति ली। विधायकों ने सहमति पत्र पर दस्तखत भी किया। एक तरह से हेमंत सोरेन को विधायकों ने अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है। माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन के गिरफ्तार होने की स्थिति में कल्पना सोरेन को झारखंड का सीएम बनाया जा सकता है।
सीएम आवास पर हुई थी महागठबंधन के विधायकों की बैठक
इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आखिरकार मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए जहां उन्होंने राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की। पिछले कई घंटों तक उनके पते और ठिकाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बाद में रांची स्थित अपने आधिकारिक आवास पहुंचे और बैठक में हिस्सा लिया।
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी बैठक में मौजूद
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोरेन आधी रात के बाद अपने आधिकारिक आवास पर पहुंच गए थे। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में बड़ी संख्या में विधायक और मंत्री बैठक में हिस्सा लेने से पहले सोरेन का अभिवादन करते नजर आए। बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थी। झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को राज्य की राजधानी नहीं छोड़ने और बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया था।
कल्पना सोरेन को सीएम मानने से किया इनकार-निशिकांत
इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स'पर बताया कि पार्टी के दो विधायकों ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन या अन्य किसी विधायक को मुख्यमंत्री मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने लिखा,'वर्तमान सूचना के अनुसार विधायक सीता सोरेन जी व विधायक बसंत सोरेन जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की पत्नी कल्पना सोरेन जी या अन्य विधायक को मुख्यमंत्री मानने से इंकार कर दिया है। दोनों विधायक राXची में हो रही विधायक दल की बैठक से अनुपस्थित हैं।