अन्य ख़बरे
JIO का नेटवर्क डाउन, Twitter पर ट्रेंड करने लगा #jiodown
Paliwalwaniइंदौर. 2 दिन पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प डाउन होने के बाद कंपनी को कबि ज्यादा नुकसान हुआ था और आज वही स्तिथि जिओ नेटवर्क के साथ हो रही है, जिओ उपभोग्ताओ को नेटवर्क न आना, फोन न लगना जैसी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है. लोगो की माने तो जिओ में करीबन 1 घंटे से ज्यादा समय से यह समस्या हो रही है. Downdetactor के मुताबिक जिओ का नेटवर्क पुरे देश में डाउन है.
Twitter पर ट्रेंड करने लगा #jiodown
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने जियो का नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की। कुछ यूजर्स ने लिखा कि जियो का नेटवर्क कई घंटों से काम नहीं कर रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बाद अब जियो का नेटवर्क भी डाउन हो गया है।