अन्य ख़बरे

Jio AirFiber देश के 115 नए शहरों तक पहुंचा, बिना फाइबर कनेक्शन ले सकेंगे हाई स्पीड इंटरनेट का मजा

paliwalwani
Jio AirFiber देश के 115 नए शहरों तक पहुंचा, बिना फाइबर कनेक्शन ले सकेंगे हाई स्पीड इंटरनेट का मजा
Jio AirFiber देश के 115 नए शहरों तक पहुंचा, बिना फाइबर कनेक्शन ले सकेंगे हाई स्पीड इंटरनेट का मजा

Jio ने इस साल 19 सितंबर को वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस Jio AirFiber को पेश किया था. अब यह सर्विस भारत के 115 शहरों तक पहुंच गई है. इसमें यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड के अलावा, OTT Apps और सभी प्लान में 550 से अधिक टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा.

जियो एयरफाइबर को देश के 8 शहरों में शुरू किया गया था, जिसका दायरा बढ़ाकर 115 शहरों तक कर दिया गया है. इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, आंध्र प्रदेश शामिल हैं. रिलायंस जियो का प्लान साल 2023 के आखिरी तक ज्यादा से ज्यादा शहरों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. एयरफाइबर किन लोकेशन पर लाइव है? इसकी जानकारी रिलायंस जियो वेबसाइट पर मौजूद है.

Jio AirFiber के प्लान

Jio AirFiber सर्विस के तहत, यूजर को 16 से अधिक ओटीटी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन के साथ 550 से अधिक डिजिटल टीवी चैनलों तक पहुंच मिलती है. Jio AirFiber के साथ, यूजर को 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स और वॉयस-बेस्ड रिमोट बंडल मिलता है. Jio AirFiber प्लान एक महीने के लिए जीएसटी को छोड़कर, 599 रुपये से शुरू होती है और 30 एमबीपीएस तक की स्पीड और अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ आती है.

मिलता है OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन

यह प्लान JioCinema, Sony Liv, Disney+ Hotstar, ZEE5, Sun NXT, Hoicoi, Lionsgate Play, Discovery+, ShemarooMe, DocuBay, ALTBalji, यूनिवर्सल+ और EPIC जैसी कई ओटीटी सर्विस तक पहुंच भी प्रदान करती है. भारत में Jio AirFiber प्लान के तहत 899 और 1199 मंथली प्लान भी उपलब्ध हैं. यूजर वार्षिक या छह महीने की प्लान का विकल्प भी चुन सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News