अन्य ख़बरे

बेटियों को आहत करना मेरा उद्देश्य नहीं, विवादित बयान देने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी

Paliwalwani
बेटियों को आहत करना मेरा उद्देश्य नहीं, विवादित बयान देने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी
बेटियों को आहत करना मेरा उद्देश्य नहीं, विवादित बयान देने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी

भोपाल : कथा से ज्यादा अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर रहने वाले कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके इस बयान का जमकर विरोध हो रहा था। दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा ने अशोक नगर में आयोजित कथा के दौरान मंदसौर की बेटियों को देह व्यापार से जुड़ा हुआ बता दिया था। इस बयान के बाद मंदसौर में प्रदीप मिश्रा का भारी विरोध हो रहा था। जिसके बाद आज पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने बयान पर माफी मांगी।

बेटियों को आहत करना मेरा उद्देश्य नहीं

पंडित प्रदीप मिश्रा अशोक नगर में आयोजित कथा के समापन के आखिरी दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ से मंदसौर वाले बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि मैं बेटियों से क्षमा चाहता हूं मेरा उद्देश्य बेटियों को आहत करना बिल्कुल भी नहीं था और ना ही मैंने सभी बेटियों के लिए ऐसे बयान दिए थे। बता दे देश भर में अपनी कथा वाचन के लिए प्रसिद्ध हो चुके पंडित मिश्रा द्वारा अशोक नगर में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा था इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह मंदसौर में शिव महापुराण कथा का आयोजन करने जा रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि इस कथा को मंदसौर में करने का केवल उद्देश्य वहां की बेटियों को देह व्यापार से दूर करना है और उनसे दे व्यापार को छुड़वाना है।

भगदड़ जैसी स्थिति बनी : पंडित मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बनी अशोक नगर में आयोजित शिव महापुराण कथा के छठवें दिन प्रदीप मिश्रा की कथा में जनसैलाब उमड़ा तो पूरा शहर भीड़ से भर गया। कथा स्थल पर भीड़ की वजह से लोगों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और भीड़ से भगदड़ सी स्थिति बनती नजर आई। जिसके बाद एएसपी प्रदीप पटेल पुलिस के साथ बेरीकेड्स कूंदकर वहां वहां पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया था कि भीड़ बेकाबू होने से किसी तरह की भगदड़ की स्थिति ना बन सके।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News