अन्य ख़बरे
किराये के मकान के लिए 12वी में 90% होना जरुरी, वरना नहीं मिलेगा किराये पर मकान
Paliwalwaniकिराये के मकान में रहने वालो के लिए न्यूज़ बहुत चौकाने वाली हो सकती है. अपने जॉब इंटरव्यू के लिए तो कई बार अपने 12वीं के मार्क्स, अपने बारे में और परिवार के बारे में बताया होगा. लेकिन, क्या आपसे कभी किसी लैंडलॉर्ड ने किराए पर घर देने के लिए आपसे ये सब सवाल किए हों? अगर नहीं तो इस खबर को पूरा पढ़िए.
बेंगलुरु में एक मकान मालिक ने अपना मकान किराये पर देने के लिए रेंटर से उसकी 10वीं, 12वीं के मार्क्स, उसके बारे में डिटेल और भी कई प्रोफेशनल चीजें जो अक्सर जॉब इंटरव्यू में पूछी या मांगी जाती है वो मांगी. ऐसे में अगर आप भी रेंट पर फ्लैट लेने जा रहे हैं तो आपको अपनी 12वीं की मार्कशीट देनी होगी और उसमे 90 परसेंट मार्क्स भी होना जरूरी है.
12वी में कम थे मार्क्स तो नहीं मिला घर
हाल ही में के ट्विटर यूजर ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर लिखा कि उसका कजन बैंगलुरु में रेंट पर घर लेने गया था. लेकिन, 12वीं में कम मार्क्स होने की वजह से उसे घर नहीं मिल सका. इसके लिए यूजर ने ट्विटर पर रेंटर और ब्रोकर की व्हाट्सऐप चैट शेयर की है. ट्वीट के बाद यूजर ने लिखा कि आपकी 12वीं के मार्क्स अब तय करेंगे कि आपको किराये पर मकान मिलेगा या नहीं. अगर आपके मार्क्स कम हैं तो आपको घर मिलने में दिक्कत आ सकती है.
"Marks don't decide your future, but it definitely decides whether you get a flat in banglore or not" pic.twitter.com/L0a9Sjms6d
— Shubh (@kadaipaneeeer) April 27, 2023
लैंडलॉर्ड ने ब्रोकर से मांगे थे ये डॉक्यूमेंट
लैंडलॉर्ड ने ब्रोकर से रेंटर के कई डॉक्यूमेंट मांगे थे. इसमें उसके बारे में 200 शब्द का ब्रीफ डिस्क्रिप्शन, 10वीं-12वीं की मार्कशीट, लिंक्डइन, ट्विटर और फेसबुक की प्रोफाइल और आधार-पैन कार्ड मांगा था. रेंटर के 12वीं में 76% मार्क्स थे जिस वजह से ओनर ने उसे मकान देने से ये कहकर मना कर दिया कि उसके मार्क्स 90% नहीं हैं.