अन्य ख़बरे

IRCTC ले जा रहा है मालदीव जैसी इन खूबसूरत जगहों पर, मिल रहे तीन सस्ते पैकेज की आज ही कर लें तैयारी

Pushplata
IRCTC ले जा रहा है मालदीव जैसी इन खूबसूरत जगहों पर, मिल रहे तीन सस्ते पैकेज की आज ही कर लें तैयारी
IRCTC ले जा रहा है मालदीव जैसी इन खूबसूरत जगहों पर, मिल रहे तीन सस्ते पैकेज की आज ही कर लें तैयारी

विदेश घूमने के लिए आप कई बार प्लान बनाते होंगे, लेकिन आखिर में बस पैसों की वजह से रह जाते होंगे। अब कोई भी फॉरेन जगह ले लीजिए, वहां घूमने के लिए आपके पास करीबन 1 लाख रुपए तो होने चाहिए। ऐसे में इंसान अपनी इच्छा को दबा लेता है। लेकिन अब आपके सपने पूरे हो सकते हैं, जी हां, आईआरसीटीसी लखनऊ वालों के लिए बढ़िया पैकेज लेकर आया है। यहां के निवासी मालदीव जैसे दिखने वाले अंडमान एंड निकोबार जैसी खूबसूरत जगह पर घूम सकते हैं। अगर आप भी इस पैकेज पर घूमना चाहते हैं, तो जानिए पूरी जानकारी।

आईआरसीटीसी ने किया तीन पैकेज लांच

आईआरसीटीसी ने लखनऊ से विमान यात्रा वाले एक साथ तीन पैकेज को लांच किया है। ये यात्रा छह रात और सात दिन की रहने वाली है। इस यात्रा में हैवलाक, नार्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर और रोज आइलैंड, सेल्यूलर जेल, कोर्बिन कोव बीच जैसे खूबसूरत जगह शामिल हैं। बता दें, पैकेज में पहले आपको लखनऊ से कोलकाता और फिर पोर्ट ब्लेयर तक विमान से ले जाया जाएगा। कोलकाता पहुंचने पर आपको कालीघाट मंदिर और विक्टोरिया मेमोरियल की सैर भी कराई जाएगी। चलिए आपको इस

पहली यात्रा इस तारीख को शुरू होगी

पहली यात्रा 13 जनवरी को शुरू होगी, वहीं दूसरी यात्रा 10 फरवरी को शुरू होगी और तीसरी यात्रा 1 मार्च को शुरू होगी। अगर आप अकेले जा रहे हैं, तो आपका किराया 76850 रुपए पड़ेगा, वहीं दो लोगों के लिए ये किराया 59950 रुपए पड़ेगा, तीन लोगों के लिए 58500 रुपए और बच्चों के साथ बेड वाला किराया 51400 रुपए और बिना बेड का किराया 47850 रुपए रहेगा। फरवरी में भी अगर आप जा रहे हैं, तो आपको यही किराया पड़ेगा। लेकिन हां, मार्च में जाने वालों के लिए ये कीमत थोड़ी कम रहेगी। इस पैकेज में आइआरसीटीसी की ओर से आने-जाने का टिकट, होटल में ठहरने और वाहनों से घुमाने का इसी पैकेज में शामिल है।

पैकेज में क्या-क्या रहेगा शामिल

  • इंडिगो एयरलाइंस (लखनऊ - पोर्ट ब्लेयर और पोर्ट ब्लेयर - लखनऊ वाया कोलकाता) पर कन्फर्म फ्लाइट टिकट।
  • अच्छी तरह से सुसज्जित एसी कमरों में आवास (पोर्ट ब्लेयर में तीन रातें, नील में एक रात और हैवलॉक में एक रात)।
  • शेयरिंग के आधार पर एसी वाहन द्वारा ट्रांसफर और टूरिस्ट प्लेस दिखाना।
  • पोर्ट ब्लेयर - नील - हैवलॉक - पोर्ट ब्लेयर क्रूज।
  • यात्रा बीमा।
  • जीएसटी और अन्य सभी लागू कर।
  • बोटिंग टिकट

कहां से करें पैकेज की बुकिंग

पैकेज की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर कर सकते हैं। इसके अलावा गोमतीनगर पर्यटन भवन में मौजूद आइआरसीटीसी के ऑफिस या फिर आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8287930911 और 8287930902 पर भी जाकर संपर्क कर सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News