बॉलीवुड
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं : शादी का खुला राज
paliwalwani
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों छाई हुई हैं. शो में अक्सर वह मजाक मस्ती करते तो कभी किसी कंटेस्टेंट संग केमिस्ट्री जमाते हुए नजर आ जाती हैं.
इस शो में उन्हें लोग काफी पसंद रहे हैं. सलमान की चेतावनी के बाद वह शो में पहले से ज्यादा एक्टिव हो गई हैं. इन सबके बीच उनकी पर्सनल लाइफ का खुलासा हुआ है कि वह शादीशुदा हैं. उनकी पति के साथ फोटो भी वायरल हो रही है.
दरअसल, नीलम गिरी ने कभी अपनी पर्सनल लाइफ और शादीशुदा जिंदगी को लेकर बात नहीं की. वह प्राइवेट रहना पसंद करती हैं. भोजपुरी में उन्हें लाने का श्रेय भी पवन सिंह को जाता है. इंडस्ट्री में नीलम और प्रवेश की केमिस्ट्री के काफी चर्चे रहते हैं. अब सलमान के शो में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं.
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फोटोज में एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं और इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि फोटो में दिख रहा शख्स उनका पति है. इसमें उन्हें अलग-अलग पोज देते हुए देखा जा सकता है. उनके कथित हसबैंड का नाम उपेंदर गिरी बताया जा रहा है. हालांकि, इस मामले को लेकर ना तो उनकी ओर से और ना ही परिवार की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने आया है.
आपको बता दें कि नीलम गिरी सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में कुनिका सदानंद से बात करते हुए अपने टूटे रिश्ते के बारे में बता चुकी हैं. शो में नीलम, कुनिका और तान्या को अपनी मैरिड लाइफ के बारे में बात करते हुए देखा गया था. इस दौरान कुनिका ने नीलम से सवाल किया था कि तुम्हारी शादी की क्या कहानी है? अभी भी है या नहीं. तो इस पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने हिचकते हुए जवाब दिया था, ‘समझिए खत्म हो चुकी है. एक इंसान अवसर देते-देते थक थक गया है. क्या ही बोलें. मुझे स्वाभिमानी लड़के पसंद हैं, जो स्वाभिमानी नहीं है मेरे बस की बात नहीं उनके साथ रहना. वही सब कहानी है.’