अन्य ख़बरे

2030 तक दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था में रहेगा भारत का 60 फीसदी योगदान : मुकेश अंबानी

Paliwalwani
2030 तक दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था में रहेगा भारत का 60 फीसदी योगदान : मुकेश अंबानी
2030 तक दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था में रहेगा भारत का 60 फीसदी योगदान : मुकेश अंबानी

नई दिल्ली. पुणे में चल रहे एशिया इकोनॉमिक डायलॉग में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर बेहद सकारात्‍मक बयान दिया है.

पीआईसी के प्रेसिडेंट रघुनाथ मशेलकर के साथ बातचीत में उन्‍होंने कहा कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की गति दुनिया में सबसे तेज है. हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्‍ता बाजार है, जिसके दम पर साल 2030 तक दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था में हमारा 60 फीसदी योगदान पहुंच जाएगा. अगले एक दशक से पहले ही भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगा.

एशिया का बढ़ रहा दबदबा

मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था में एशिया और खासकर भारत की हिस्‍सेदारी बढ़ रही है. इस समय ग्‍लोबल इकॉनमी में एशिया आकर्षण का केंद्र और इसका दबदबा बढ़ता जा रहा. 2020 में महामारी से प्रभावित होने के बावजूद एशियाई देशों की जीडीपी पूरी दुनिया में सबसे ज्‍यादा रही है.

तीन दिन तक चलेगा सम्‍मेलन

पुणे इंटरनेशनल सेंटर पॉलिसी रिसर्च थिंक टैंक और विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित किया जा रहा एशिया इकोनॉमिक डायलॉग 23 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा. इस बार सम्‍मेलन की थीम Resilient Global Growth in a Post-Pandemic World रखा गया है, जिसमें महामारी से उबरते विश्‍व की चुनौतियों पर विभिन्‍न क्षेत्रों के दिग्‍गज चर्चा कर रहे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News