अन्य ख़बरे
जम्मू-कश्मीर में NIA ने 5 राज्यों में मारी रेड, 22 ठिकानों पर चल रही जांच
paliwalwani
जम्मू-कश्मीर.
जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के सुबह NIA ने एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारा है. इसके साथ ही देश के अलग- अलग राज्यों में भी छापेमारी की जा रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक देशभर में लगभग 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. पूरा मामला इंटरनल सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
इसी मामले में टीम की तरफ से छानबीन की जा रही है.राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने सोमवार तड़के बारामूला जिले के पट्टन शहर के जंगम गांव भी छापा मारा है. यहां टीम ने उमर रशीद लोन के घर पर एक संबंधित जांच के तहत छापा मारा है. फिलहाल पूरे मामले में अभी तक NIA की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.
NIA की ये कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी 9 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा सकते हैं. यहां बाढ़ के बाद की स्थिति का जायजा ले सकते हैं. हालांकि अब तक उनका जम्मू दौरा ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया गया है. आतंकी साजिश मामले में एनआईए की टीम ने जम्मू-कश्मीर के साथ 5 राज्यों में एक साथ 22 जगहों पर छोपमारी की है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अधिकारियों ने बताया कि ये तलाशी एक आतंकी साजिश मामले में की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बारामुला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी चल रही है. छापेमारी के दौरान यहां से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संदिग्ध वित्तीय दस्तावेज और अन्य कागजात भी बरामद हुए. बिहार में आठ स्थानों पर, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक स्थान पर, उत्तर प्रदेश में दो स्थानों पर तथा जम्मू-कश्मीर में नौ स्थानों पर तलाशी ली जा रही है.





