अन्य ख़बरे
बालक के निर्माण में मां की महती भूमिका : पूनमचंद पालीवाल
Paliwalwaniहरसाणी : विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक हरसाणी में मंगलवार को मातृ सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मीनेश देवी एवं पूनमचंद पालीवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
इसके बाद प्रधानाचार्य अमृतलाल जसोड़ द्वारा विद्या मंदिर की गतिविधियों का वृत्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर मोती पिरोना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम स्थान पूजा देवी, ममता देवी, द्वितीय स्थान तरुणा देवी, तृतीय स्थान हवा देवी व बेबी देवी ने स्थान प्राप्त किया. इस दाैरान महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता पूनमचंद पालीवाल ने विचार व्यक्त किए.