Wednesday, 09 July 2025

अन्य ख़बरे

किसानों के लिए जरूरी खबर : 31 मार्च से पहले नहीं आएगी PM Kisan की 11वीं किस्त, e-KYC करवाना होगा जरुरी, इस तरह करे केवायसी पूरा

Paliwalwani
किसानों के लिए जरूरी खबर : 31 मार्च से पहले नहीं आएगी PM Kisan की 11वीं किस्त,  e-KYC करवाना होगा जरुरी, इस तरह करे केवायसी पूरा
किसानों के लिए जरूरी खबर : 31 मार्च से पहले नहीं आएगी PM Kisan की 11वीं किस्त, e-KYC करवाना होगा जरुरी, इस तरह करे केवायसी पूरा

पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े 12 करोड़ से अधिक किसानों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि वह कब आपके खाते में आएगी? क्या ई-केवाईसी पूरा किए बिना अप्रैल-जुलाई की 2000 रुपये की किस्त खाते में आएगी?

बता दें पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो गई है। अगर आपको अगली किस्त बिना किसी रुकावट के पाना है तो 31 मार्च तक इसे जरूर पूरा कर लें। रही बात 11वीं यानी अगली किस्त की तो यह 31 मार्च के पहले किसी कीमत पर नहीं आने वाली। क्योंकि, हर वित्तीय वर्ष में किस्त इस प्रकार दी जाती है..

  • अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच।
  • अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच।
  • दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच।

ऐसे पूरा करें ई-केवाईसी

  • इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
  • दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें
  • अब आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें
  • AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें
  • अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।
  • अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है। आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं।

देश के 12.48 करोड़ से अधिक किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं। 10वीं किस्त समेत दिसंबर-मार्च की किस्त अभी 31 मार्च बचे हुए लाभार्थियों के खातों में आती रहेगी। पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 10.22 करोड़ किसानों के खातों में ही यह रकम पहुंच पाई है। अभी भी करोड़ों किसान इससे वंचित हैं। बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के तह केंद्र सरकार हर साल 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करती है। अब तक सरकार 10 किस्तें जारी कर चुकी है और 11वीं की 12 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड किसानों को इंतजार है। इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है। किसानों को e-KYC करना होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News